ई-कॉमर्स निर्यात कार्यशाला का आयोजन, निर्यातकों को दी गई नई दिशा

  • Post By Admin on Feb 04 2025
ई-कॉमर्स निर्यात कार्यशाला का आयोजन, निर्यातकों को दी गई नई दिशा

दरभंगा : आयुक्त कार्यालय में सोमवार को ई-कॉमर्स निर्यात कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का आयोजन विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी), बिहार सरकार और एफ.आई.ई.ओ. (फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन) के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। कार्यशाला की अध्यक्षता मनीष कुमार, आयुक्त दरभंगा प्रमंडल ने की। जिन्होंने निर्यात को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार के आयोजनों के महत्त्व पर जोर दिया।

मुख्य अतिथि मनीष कुमार ने भारत सरकार की विदेश नीति 2023 और राज्य सरकार की निर्यात नीति में ई-कॉमर्स निर्यात को बढ़ावा देने के लिए विशेष ध्यान दिए जाने की बात कही। उन्होंने दरभंगा संभाग के प्रमुख निर्यात उत्पादों जैसे मखाना, मिथिला पेंटिंग, हस्त शिल्प और आर्गेनिक उत्पादों के निर्यात में ई-कॉमर्स के बढ़ते योगदान की ओर संकेत किया। उन्होंने यह भी कहा कि अगले दस वर्षों में दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और झंझारपुर निर्यात हब बन जाएंगे और बिहार को शीर्ष निर्यातक राज्य बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे।

कार्यशाला में अमित कुमार, संयुक्त महानिदेशक विदेश व्यापार ने ई-कॉमर्स के माध्यम से 2030 तक 200 बिलियन डॉलर के निर्यात लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा की। उन्होंने दरभंगा संभाग के प्रमुख निर्यात उत्पादों की वैश्विक बाजार में बढ़ती मांग और ई-कॉमर्स के माध्यम से निर्यात के विस्तार पर जोर दिया।

साथ ही, विभिन्न सरकारी योजनाओं और वित्तीय सुविधाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार, एपीडा, इंडियापोस्ट और डीएचएल जैसी संस्थाओं ने भी निर्यातकों को मार्गदर्शन दिया।

कार्यशाला में दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर जिलों के 200 से अधिक निर्यातक और उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यशाला के बाद निर्यातकों ने कहा कि अब उन्हें निर्यात के क्षेत्र में जानकारी प्राप्त हुई है और वे नए उत्साह के साथ अपने व्यापार को विस्तार देने के लिए तैयार हैं।

यह कार्यशाला दरभंगा प्रमंडल के निर्यातकों के लिए एक अवसर साबित हुई, जो अब निर्यात क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए नए रास्ते तलाशेंगे। कार्यक्रम के अंत में आयुक्त ने सभी भागीदारों का आभार व्यक्त करते हुए इस प्रकार के आयोजनों को निरंतर जारी रखने का वादा किया।