DSP ने थाने पहुंची महिला के साथ किया गंदा काम, विभाग हुआ शर्मसार
- Post By Admin on Jan 04 2025

तुमकूर : पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए होती हैl फ़रियादी बहुत उम्मीद के साथ पुलिस के पास जाते है ताकि उनकी समास्याओं का समाधान हो सके लेकिन जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो सुरक्षा की गुहार लगाने से पहले कोई भी आम आदमी संकोच करेगाl ख़ासकर बात जब किसी महिला की हो तबl कर्नाटक से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक डीएसपी ने अपनी गंदी हरकत की वजह से पूरे पुलिस प्रशासन को शर्मसार कर दिया है।
दरअसल ज़िले के मधुगिरी के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) बी रामचंद्रप्पा ने मदद मांगने आई महिला के साथ बेहद ही गंदी हरकत की हैl डीएसपी की इस हरकत का एक वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर काफ़ी तेजी से वायरल हो रहा है। मामला सामने आने के बाद अब कर्नाटक सरकार ने शुक्रवार को तूमकुरु जिले के मधुगिरी के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) बी रामचंद्रप्पा को निलंबित कर दिया है। रामचंद्रप्पा कर्नाटक के गृह मंत्री परमेश्वर के निर्वाचन क्षेत्र में कार्यरत थे।
क्या है वायरल वीडियो में ?
35 सेकंड के वायरल वीडियो में रामचंद्रप्पा बाथरूम के अंदर महिला के सामने खड़े हुए दिखाई दे रहे थे। तूमकुरु के एसपी अशोक केवी ने मीडिया को बताया कि वह इस मामले को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के ध्यान में लाएंगे और उचित कार्यवाही करेंगे। शुरूआती जांच में पता चला है कि गुरुवार को महिला कुछ व्यक्तियों के साथ अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए मधुगिरी पुलिस स्टेशन आई थी। जिसके बाद साथ आए बाकी लोग जांच अधिकारी से बात कर रहे थे और रामचंद्रप्पा ने महिला से मित्रवत व्यवहार किया और उसे अलग ले गए।
दोनों को पुलिस स्टेशन की बिल्डिंग के कोने की ओर जाते हुए देखा गया। जहां बाथरूम था। बाथरूम के अंदर जा कर रामचंद्रप्पा ने महिला की कुर्ती उठा कर उसके शरीर को छिपा और अपनी पेंट की ज़िप खोलकर महिला को नीचे की ओर इशारा कियाl महिला ने भी ठीक वैसा ही किया जैसा रामचंद्रप्पा ने उससे कहाl
इस पूरे कृत्य को बाथरूम के बाहर से एक व्यक्ति अपने फ़ोन में रिकॉर्ड कर रहा थाl जिसे महिला ने देख लिया और और रामचंद्रप्पा को भी इसकी जानकारी दी। जिसके बाद दोनों संभल गये और वीडियो रिकॉर्ड करने वाले व्यक्ति ने भी रिकॉर्डिंग बंद कर दियादल
पुलिस महानिदेशक को सौंपी गई रिपोर्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना की रिपोर्ट एसपी ने केंद्रीय क्षेत्र के पुलिस निरीक्षक जनरल (IGP) को सौंप दी है। IGP ने इसे पुलिस महानिदेशक और पुलिस निरीक्षक जनरल आलोक मोहन के पास भेजा है। शुक्रवार शाम को रामचंद्रप्पा को निलंबित कर दिया गया।