जिलाधिकारी ने की उर्वरक निगरानी समिति से संबंधित समीक्षात्मक बैठक
- Post By Admin on Aug 26 2023

कैमूर: शनिवार को को जिला पदाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में उर्वरक निगरानी समिति एवं कृषि टास्क फोर्स से संबंधित बैठक की गई और उचित दिशा निर्देश दिया गया।
समीक्षा के क्रम में पाया गया कि रामगढ़ एवं नुआँव प्रखंड से डीज़ल अनुदान हेतु एक भी आवेदन प्राप्त नहीं पाए गए थे जो व्यापक प्रचार प्रसार के अभाव को दर्शाता है। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी रामगढ़ एवं नुआँव को मुखिया के साथ बैठक कर जाँच करने का निर्देश दिया गया कि कैसे प्रखंड अंतर्गत डीज़ल सब्सिडी की आवश्यकता किसी को नहीं है।
उर्वरक की कालाबाजारी की रोकथाम हेतु जिलाधिकारी ने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया कि वे अपने स्तर से प्रखंड कृषि पदाधिकारी की उपस्थिति में प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक करेंगे तथा अपने क्षेत्र अंतर्गत उर्वरक की कालाबाज़ारी पर आवश्यक अंकुश लगाएंगे। बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पशुपालन भूमि संरक्षण उद्यान विभाग से संबंधित योजनाओं हेतु बैठक कर अधिक संख्या में किसानों से ऑनलाइन कराते हुए ज़्यादा से ज़्यादा किसानों को लाभान्वित किया जाए।
बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, सहायक निदेशक उद्यान, सहायक निदेशक भूमि संरक्षण सहित अन्य लोग उपस्थित थे।