कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्रों के निर्धारण को लेकर जिला स्तरीय बैठक आयोजित
- Post By Admin on Jan 28 2026
लखीसराय : कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत प्रस्तावित मतदान केंद्रों के निर्धारण को लेकर बुधवार को जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य मतदान केंद्रों के निर्धारण एवं पुनरीक्षण की प्रक्रिया को लेकर राजनीतिक दलों के साथ विचार-विमर्श करना था।
बैठक में कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्धारित मतदान केंद्रों की संख्या, भौगोलिक स्थिति, मतदाता संख्या, मतदान क्षेत्र की सीमा तथा आवागमन की सुविधा जैसे बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। जिला पदाधिकारी ने जानकारी दी कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप लखीसराय जिले में पूर्व से कुल सात मतदान केंद्र गठित किए गए हैं, ताकि मतदाताओं को सुलभ, सुरक्षित और पारदर्शी मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।
उन्होंने स्पष्ट किया कि मतदान केंद्रों के निर्धारण में इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि किसी भी मतदाता को मतदान केंद्र तक पहुंचने में 16 किलोमीटर से अधिक दूरी तय न करनी पड़े। साथ ही यह भी बताया गया कि रामगढ़ चौक क्षेत्र के लिए कोई पृथक मतदान केंद्र प्रस्तावित नहीं है और वहां के मतदाता हलसी प्रखंड स्थित मतदान केंद्र से ही संबद्ध रहेंगे।
बैठक में आमंत्रित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्षों, सचिवों एवं प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सभी दलों ने प्रस्तावित मतदान केंद्रों पर अपनी सहमति व्यक्त की और किसी प्रकार की आपत्ति दर्ज नहीं कराई। साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया गया।
बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी सुश्री पम्मी रानी सहित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।