जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित

  • Post By Admin on Jan 11 2025
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित

मुजफ्फरपुर : बीते शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार एवं सह-अध्यक्ष, जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति मुजफ्फरपुर, डॉ. राज भूषण चौधरी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ सदस्यों ने भाग लिया।

बैठक में डॉ. चौधरी ने अधिकारियों को सरकार की विकासात्मक और कल्याणकारी योजनाओं का समय पर और गुणवत्ता के साथ निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रक्रिया को और बेहतर बनाने पर जोर दिया।

बैठक में उप विकास आयुक्त ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विभिन्न विभागों की उपलब्धियों और कार्यों की जानकारी दी। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए) ने मनरेगा योजना के तहत 2024-25 के दौरान 179,458 परिवारों को काम उपलब्ध कराया, जो 99.81% का आंकड़ा है। इसके अलावा, 198,971 योजनाओं में से 83.7% योजनाएं पूरी की जा चुकी हैं।

साथ ही, मनरेगा के तहत वृक्षारोपण की स्थिति को भी साझा किया गया। जहां 8.20 लाख के लक्ष्य के विरुद्ध 8.70 लाख पौधे लगाए गए, जो 106.04% की सफलता है। जीविका योजना के तहत भी जानकारी साझा की गई। जिसमें 52,247 स्वयं सहायता समूहों के गठन के साथ 60,852 सदस्य शामिल हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं के लिए एएनसी कार्यक्रम में 120% और शहरी क्षेत्र में 140% की उपलब्धि दर्ज की गई। आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले के 18,27,346 परिवारों में से कम से कम एक सदस्य को आयुष्मान कार्ड दिया गया है। दिव्यांगजन सशक्तिकरण के तहत 47,601 दिव्यांगजन का सर्टिफिकेशन किया गया। जिनमें से 14,658 को यूडीआईडी कार्ड प्रदान किए गए हैं।

शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए डॉ. राज भूषण चौधरी ने जिले के सभी विद्यालयों का चिह्नांकन करने का निर्देश दिया। खासकर उन विद्यालयों का जिनका अपना भवन नहीं है या जहां पुरुष और महिला शौचालय अलग-अलग नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जिले में किसी भी विद्यालय को भवन रहित नहीं छोड़ना चाहिए और सभी विद्यालयों में शौचालय की व्यवस्था करनी चाहिए। इसके लिए एक रिपोर्ट तैयार की जाए।

बैठक के दौरान डॉ. चौधरी ने जलवायु और पर्यावरण संरक्षण पर भी बल दिया। उन्होंने वेटलैंड की पहचान, जल पुनर्भरण (रिचार्ज) और पुराने कुओं तथा मृत बोरवेल को पुनः रिचार्ज करने की आवश्यकता पर जोर दिया। साथ ही, भूगर्भ जल स्तर को बचाने के लिए समग्र योजना तैयार करने के निर्देश दिए। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के संदर्भ में उन्होंने अधिकारियों से परियोजना की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए विशेष ध्यान देने की अपील की।

इस बैठक में विधायक/विधान पार्षद दिनेश सिंह, निरंजन राय, बिजेंद्र चौधरी, रामसूरत राय, इसरायल मंसूरी, वंशीधर ब्रजवासी, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, नगर आयुक्त विक्रम वीरकर, उप विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम और कई अन्य अधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।