डाक चौपाल : आमजन को बचत और बीमा योजनाओं से अवगत कराने हेतु प्रचार रथ रवाना
- Post By Admin on Jan 17 2026
लखीसराय : जिला लखीसराय में शनिवार को डाक विभाग की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए डाक चौपाल अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के जिलाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र ने समाहरणालय परिसर से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि डाक विभाग द्वारा संचालित बचत, बीमा और सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाएं आम नागरिकों के आर्थिक सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण योगदान देती हैं। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे इन योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर अधिक से अधिक लाभ उठाएं और सुरक्षित भविष्य की ओर कदम बढ़ाएं।
प्रचार वाहन के माध्यम से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर नागरिकों को सुकन्या समृद्धि योजना, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, पब्लिक प्रोविडेंट फंड, राष्ट्रीय बचत पत्र, डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके अलावा डिजिटल सेवाओं, आधार लिंकिंग, प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) और ऑनलाइन लेनदेन जैसी सुविधाओं के बारे में भी जागरूक किया गया।
इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में वित्तीय साक्षरता बढ़ाना और आम लोगों को सुरक्षित, भरोसेमंद एवं सरकारी योजनाओं से जोड़ना है।
कार्यक्रम में सहायक डाक अधीक्षक श्री शंभू कुमार सिंह, उपडाकपाल लखीसराय मुख्य डाकघर श्री दीपक कुमार दीप, डाक अधीक्षक श्री श्याम नंदन सिंह, ऑफिस असिस्टेंट श्री अभिषेक कुमार, श्री राजेश कुमार सहित अन्य डाककर्मी और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।