आस्था का जनसैलाब, 551 महिलाओं ने निकाली भव्य कलश शोभा यात्रा
- Post By Admin on Jan 23 2026
लखीसराय : जिले के सतसंडा गांव से गुरुवार को आस्था और भक्ति से ओतप्रोत भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इस ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन में 551 महिलाओं ने भाग लेकर क्षेत्र को भक्तिमय माहौल से सराबोर कर दिया। शोभा यात्रा सतसंडा गांव से प्रारंभ होकर तेतरहाट स्थित पवित्र किउल नदी तक पहुंची, जहां विधिवत जल भरने के उपरांत सभी श्रद्धालु किष्किंधा पहाड़ पर अवस्थित प्रसिद्ध चतुर्भुज धाम तक पदयात्रा करते हुए पहुंचे।
पूरे मार्ग में ढोल-नगाड़ों, जयकारों और भक्ति गीतों की गूंज के बीच श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। ग्रामीणों द्वारा जगह-जगह पुष्पवर्षा कर शोभा यात्रा का स्वागत किया गया, जिससे वातावरण और भी भक्तिमय हो गया।
जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने कहा कि इस प्रकार की आध्यात्मिक यात्राएं हमारी सांस्कृतिक विरासत को सुदृढ़ करती हैं और समाज में एकता व सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती हैं। उन्होंने चतुर्भुज धाम और किष्किंधा पहाड़ जैसे धार्मिक स्थलों के संरक्षण एवं पर्यटन विकास को जिला प्रशासन की प्राथमिकता बताया।
कलश शोभा यात्रा के सफल आयोजन से क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने इसे आस्था, परंपरा और सामूहिक सहभागिता का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र, नोनगढ़ पंचायत की मुखिया जुली यादव, प्रसिद्ध फिल्मकार रविराज पटेल, जिला पर्यटन प्रभारी शशि कुमार सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।