मुख्यमंत्री की समृद्धि यात्रा की तैयारी को लेकर आयुक्त की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक

  • Post By Admin on Jan 20 2026
मुख्यमंत्री की समृद्धि यात्रा की तैयारी को लेकर आयुक्त की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक

लखीसराय : माननीय मुख्यमंत्री, बिहार सरकार की प्रस्तावित समृद्धि यात्रा कार्यक्रम की तैयारियों एवं लखीसराय जिले में संचालित विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के उद्देश्य से आयुक्त, मुंगेर प्रमंडल श्री प्रेम सिंह मीणा की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में समृद्धि यात्रा के दौरान निर्धारित स्थलों, कार्यक्रम स्थल की तैयारियों, सुरक्षा व्यवस्था, विधि-व्यवस्था तथा आगंतुकों के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली मूलभूत सुविधाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। इसके साथ ही सात निश्चय–2, प्रगति यात्रा एवं अन्य विकास योजनाओं के अंतर्गत जिले में चल रही योजनाओं की अद्यतन स्थिति पर भी गहन चर्चा हुई।

जिला पदाधिकारी लखीसराय श्री मिथिलेश मिश्र ने जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति एवं अब तक की उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। वहीं पुलिस अधीक्षक लखीसराय श्री अवधेश दीक्षित ने सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर की गई तैयारियों से अवगत कराया।

आयुक्त, मुंगेर प्रमंडल श्री प्रेम सिंह मीणा ने सभी संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने, निर्धारित समय-सीमा के भीतर सभी तैयारियां पूर्ण करने तथा किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरतने के स्पष्ट निर्देश दिए।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस समीक्षा बैठक में लखीसराय जिले से जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश दीक्षित उपस्थित रहे।