नगर कांग्रेस अध्यक्ष ने निजी कारणों से संगठन को अलविदा कहा
- Post By Admin on Nov 25 2024

लखीसराय : नगर कांग्रेस कमेटी लखीसराय के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने अपने निजी घरेलू कार्यों में व्यस्तता का हवाला देते हुए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश को पत्र लिखकर पद से मुक्त करने की मांग की है। उन्होंने संगठन के कार्यों के लिए समय नहीं दे पाने का कारण बताते हुए पार्टी में नया चेहरा लाने की आवश्यकता की बात की।
इस संबंध में जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश ने त्यागपत्र मिलने की पुष्टि की है और इसे स्वीकार कर लिया है। पार्टी में इस बदलाव को लेकर विभिन्न चर्चाएँ हो रही हैं, और अब यह देखना होगा कि आगामी दिनों में नए नेतृत्व के तहत पार्टी किस दिशा में आगे बढ़ेगी।