उड़ान परियोजना के तहत करियर परामर्श और कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन

  • Post By Admin on Oct 24 2024
उड़ान परियोजना के तहत करियर परामर्श और कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन

लखीसराय : महिला एवं बाल विकास निगम, समाज कल्याण विभाग, और यूनिसेफ के सहयोग से संचालित उड़ान परियोजना के अंतर्गत 24 अक्तूबर को महिला सशक्तिकरण कार्यालय भवन में किशोर-किशोरियों के मार्गदर्शन और कौशल विकास के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं की क्षमताओं और रुचियों के अनुरूप करियर परामर्श देना और उनके आत्म-विश्वास को बढ़ाना था।

कार्यक्रम का शुभारंभ और प्रतिभागी

कार्यक्रम का उद्घाटन महिला एवं बाल विकास निगम के जिला परियोजना प्रबंधक डॉक्टर मनोज कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नीना नैन्सी मुर्मू, केंद्र प्रशासक पूनम कुमारी, जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार, जिला बाल संरक्षण इकाई के पंकज कुमार, ट्रेनिंग ऑफिसर जीविका शशिभूषण व कुमारी आदिति सिंहा, और डिस्ट्रिक्ट स्किल एक्सपर्ट रोहित रवि द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर उड़ान परियोजना के जिला समन्वयक आरिफ हुसैन ने कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला।

करियर मार्गदर्शन और आत्म-विकास पर जोर

आरिफ हुसैन ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य किशोर-किशोरियों को आत्म-साक्षात्कार कराकर उनकी रुचियों, क्षमताओं और मूल्यों को समझने में मदद करना है। उन्होंने बताया कि विभिन्न करियर विकल्पों के फायदे-नुकसान समझाकर युवाओं को अपने दीर्घकालिक और अल्पकालिक लक्ष्यों को निर्धारित करने में सहायता दी जाएगी। आत्म-विश्वास और निर्णय लेने की क्षमता में सुधार कर उन्हें अपने करियर की दिशा तय करने में सक्षम बनाना भी इस कार्यक्रम का एक अहम पहलू है।

सरकारी योजनाओं की जानकारी

डिस्ट्रिक्ट स्किल एक्सपर्ट रोहित रवि ने "कुशल युवा कार्यक्रम", "बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना", और "मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना" जैसी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने इन योजनाओं का लाभ लेने और केंद्रों तक पहुंचने की प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की।

महिलाओं के लिए विशेष प्रशिक्षण

जिला परियोजना प्रबंधक डॉक्टर मनोज कुमार ने बताया कि महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा युवतियों के लिए सिलाई-कटाई और सिलाई मशीन ऑपरेटर जैसे कौशल विकास कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने प्रशिक्षण के लिए आवेदन प्रक्रिया की जानकारी भी साझा की, ताकि युवतियां इन योजनाओं का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बन सकें।

सकारात्मक दृष्टिकोण पर विशेष बल

सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नीना नैन्सी मुर्मू ने किशोर-किशोरियों को अपने लक्ष्यों के प्रति निरंतर प्रयासरत रहने और किसी भी बाधा से हार न मानने की प्रेरणा दी। केंद्र प्रशासक पूनम कुमारी ने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह एक ऐसा हुनर है जिसे कोई चुरा नहीं सकता। उन्होंने युवाओं से अपने रुचि अनुसार लक्ष्यों का चयन कर पढ़ाई करने का आग्रह किया ताकि वे एक जिम्मेदार नागरिक बनकर समाज की प्रगति में योगदान दे सकें।