ग्रामीण सशक्तिकरण की ओर बड़ा कदम: चमोली में शिक्षा और स्वरोजगार योजनाओं का आगाज़

  • Post By Admin on Feb 24 2025
ग्रामीण सशक्तिकरण की ओर बड़ा कदम: चमोली में शिक्षा और स्वरोजगार योजनाओं का आगाज़

उत्तराखंड : जिले के चमोली जिले की विभिन्न पंचायतों में लघु उद्योग विकास परिषद द्वारा संचालित 'उज्ज्वला शिक्षा मिशन' और 'औद्योगिक प्रशिक्षण महिला विकास योजना' का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री एस. के. ठाकुर और नमो सेवा दल के राष्ट्रीय अभिनंदन पाठक ने संयुक्त रूप से किया। इन योजनाओं का उद्देश्य ग्रामीण बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं महिलाओं को स्वरोजगार के साधनों से सशक्त बनाना है, जिससे वे आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा सकें।

ग्रामीण बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षा सहायता

श्री ठाकुर ने बताया कि 'उज्ज्वला शिक्षा मिशन' के तहत पंचायत स्तर पर हर दिन दो घंटे की निशुल्क ट्यूशन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने की दिशा में एक अहम प्रयास है। अक्सर देखा गया है कि संसाधनों की कमी के कारण ग्रामीण बच्चे शैक्षणिक प्रतिस्पर्धा में पिछड़ जाते हैं। यह मिशन उनकी बुनियादी शिक्षा को मजबूत करने के लिए समर्पित है, जिससे वे भविष्य में अपने करियर की दिशा बेहतर बना सकें।

महिला सशक्तिकरण के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में 'औद्योगिक प्रशिक्षण महिला विकास योजना' के तहत उन्हें सिलाई, कढ़ाई, बुनाई और पेंटिंग जैसे विभिन्न हुनर सिखाए जाएंगे। श्री ठाकुर ने बताया कि इस प्रशिक्षण के अंतर्गत महिलाओं को न केवल व्यावसायिक कौशल प्रदान किया जाएगा, बल्कि उन्हें आवश्यक उपकरण और कच्चा माल भी उपलब्ध कराया जाएगा। इस पहल का लक्ष्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना है।

ई-कॉमर्स से जुड़ेगी ग्रामीण महिलाओं की कला

इस योजना की एक बड़ी खासियत यह भी है कि परिषद द्वारा प्रशिक्षित महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म का उपयोग किया जाएगा, जिससे ग्रामीण महिलाओं को देशभर के ग्राहकों तक अपनी कला पहुंचाने का अवसर मिलेगा और उन्हें उचित मूल्य भी मिल सकेगा।

नई योजनाओं की घोषणा

श्री ठाकुर ने घोषणा की कि परिषद जल्द ही 15 नई योजनाओं को ग्रामीण जनता तक पहुंचाएगी। उन्होंने कहा, "हमारा लक्ष्य हर हाथ को काम और हर घर को रोजगार देना है।" परिषद ग्रामीण विकास को मजबूत करने के लिए लगातार नए कार्यक्रमों और प्रशिक्षण शिविरों का संचालन करती रहेगी।

ग्रामीण विकास से ही सशक्त भारत का सपना होगा साकार

अपने संबोधन में ठाकुर ने कहा कि यदि भारत को "विश्व गुरु" बनाना है, तो ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वरोजगार के अवसर बढ़ाने होंगे। उन्होंने जनता से इन योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने और आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ने की अपील की।

इस मौके पर परिषद के प्रबंध निदेशक अभी कुमार, हैदराबाद के प्रोजेक्ट हेड ऋषि जी, जिला निदेशक वीरेंद्र सिंह, प्रखंड निदेशक हरीश कुमार, राकेश कुमार, ब्लॉक पर्यवेक्षिका आशा देवी, अनिता देवी, ज्योति, पंचायत विकास प्रबंधक अंकित, राय सिंह, पंचायत शिक्षिका शावी देवी, रूपा देवी समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इन सभी ने ग्रामीण जनता को योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और स्वरोजगार एवं शिक्षा के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।