डीजे हादसे में घायल युवक के लिए जीवनरक्षक बना आयुष्मान आरोग्य मंदिर

  • Post By Admin on Jan 27 2026
डीजे हादसे में घायल युवक के लिए जीवनरक्षक बना आयुष्मान आरोग्य मंदिर

लखीसराय : सरस्वती पूजा विसर्जन के लिए जा रहे एक नवयुवक के साथ हुए सड़क हादसे में आयुष्मान आरोग्य मंदिर, सिंघौल तेतरिया की तत्परता से उसकी जान बच गई। सिमरातरी कोड़ासी, सूर्यगढ़ा निवासी 35 वर्षीय रुपन कोड़ा, पिता प्रकाश कोड़ा, डीजे वाहन पलटने से गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसा आयुष्मान आरोग्य मंदिर, सिंघौल तेतरिया के समीप हुआ, जहां मौजूद ग्रामीणों ने बिना देरी किए घायल युवक को केंद्र तक पहुंचाया। मौके पर तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी श्रीमती स्वेता प्रीतम ने तत्काल प्राथमिक उपचार शुरू किया।

दुर्घटना में युवक के चेहरे पर गहरा जख्म था और अत्यधिक रक्तस्राव हो रहा था। चिकित्सकीय टीम ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। समय पर इलाज नहीं मिलता तो युवक की हालत और भी बिगड़ सकती थी।

स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य केंद्र की तत्परता और सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी की संवेदनशीलता की सराहना करते हुए कहा कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर ग्रामीण क्षेत्र में संकट की घड़ी में एक भरोसेमंद सहारा बनकर उभर रहा है।

इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की सक्रियता और सजगता कई जिंदगियों को बचाने में अहम भूमिका निभा सकती है।