राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बाल विवाह व लड़कियों के अधिकारों पर निकला जागरूकता रैली

  • Post By Admin on Jan 25 2025
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बाल विवाह व लड़कियों के अधिकारों पर निकला जागरूकता रैली

समस्तीपुर : राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र, क्राई-चाइल्ड राइट्स एंड यू, जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन अलायंस और वन स्टॉप सेंटर, समस्तीपुर द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

इस आयोजन में बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता फैलाने और लड़कियों के अधिकारों को लेकर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत बच्चों और समुदाय के द्वारा बाल अधिकार जागरूकता रैली, बालिका शिक्षा संवाद, लैंगिक समानता संवाद और सबकी पढ़ाई सबकी भलाई रैली निकाली गई।

इस दौरान बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जिले के विभिन्न प्रखंडों सरायरंजन, पटोरी, मोहनपुर, विद्यापतिनगर और समस्तीपुर प्रखंड में किशोरियों और माताओं के साथ चर्चा आयोजित की गई। 25 से ज्यादा बाल विवाह विरोधी चैंपियनों को सखी वन स्टॉप सेंटर द्वारा सेनिटरी किट वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इन किशोरियों ने बाल विवाह को न कहने का संकल्प लिया और समाज में बदलाव लाने का प्रण लिया।

कार्यक्रम में उपस्थित दीप्ति कुमारी ने कहा, “हर साल 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है, लेकिन बिहार में बाल विवाह और लड़कियों से जुड़ी समस्याओं की कमी नहीं है। लड़कियों को परिवार और समाज दोनों ही जगह कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।”

रविन्द्र पासवान ने बाल विवाह के खिलाफ राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए अभियान पर विचार रखते हुए कहा कि इसके बावजूद बाल विवाह की घटनाएं थम नहीं रही हैं। वहीं, बलराम चौरसिया ने यह बताया कि पिछले सात सालों में बाल विवाह के मामलों में करीब 15 फीसदी की वृद्धि देखी गई है, जो चिंता का विषय है।

स्मृति कुमारी ने भारत सरकार की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि बाल विवाह और लड़कियों से जुड़ी समस्याओं के संदर्भ में यह रिपोर्ट कई चौंकाने वाले तथ्य सामने लाती है।

इस अवसर पर कई सामाजिक कार्यकर्ता और समुदायिक नेता उपस्थित थे। जिन्होंने बालिका शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और बाल विवाह के खिलाफ कड़े कदम उठाने का संकल्प लिया। वीभा कुमारी, माजदा खातुन, वीणा कुमारी, दीनबंधु वत्स और अन्य सम्मानित व्यक्तियों ने इस अभियान में भाग लिया और बच्चों के अधिकारों के संरक्षण के लिए सहयोग देने का संकल्प लिया।