राजकीय पॉलिटेक्निक में भ्रष्टाचार के आरोप, प्राचार्य पर कार्रवाई की मांग

  • Post By Admin on Oct 30 2024
राजकीय पॉलिटेक्निक में भ्रष्टाचार के आरोप, प्राचार्य पर कार्रवाई की मांग

मुजफ्फरपुर : राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, मुजफ्फरपुर के प्राचार्य डॉ. ठाकुर संजय कुमार पर भ्रष्टाचार और अनियमितता के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। गरीब जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्राचार्य पर कॉलेज में मनमानी करने और सरकारी पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। पार्टी के छात्र इकाई नेता प्रीतम राज ने दावा किया कि डॉ. संजय कुमार के कार्यभार संभालने के बाद से ही कॉलेज में विभिन्न तरह की अनियमितताएं सामने आई हैं। प्रीतम ने बताया कि पत्र सं0- एम-4-22/2022 11456-- वि. के अनुसार सभी कर्मचारियों को 25 अक्टूबर 2024 तक वेतन का भुगतान किया जाना था लेकिन यह अब तक लंबित है।

आरोप यह भी है कि प्राचार्य ने एक सप्ताह के भीतर 8 लाख रुपये का बिल पास कराकर राशि तो निकाली परंतु धरातल पर कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य सरकार और शिक्षा विभाग से मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही कार्रवाई नहीं की गई तो पार्टी उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होगी।