एयर स्ट्राइक के बाद श्रीगंगानगर में अलर्ट, अधिकारियों की छुट्टियां रद्द, शिक्षण संस्थानों में छुट्टियां

  • Post By Admin on May 08 2025
एयर स्ट्राइक के बाद श्रीगंगानगर में अलर्ट, अधिकारियों की छुट्टियां रद्द, शिक्षण संस्थानों में छुट्टियां

श्रीगंगानगर : पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद देशभर में सुरक्षा सतर्कता बढ़ा दी गई है। इस संदर्भ में राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में प्रशासन ने सुरक्षा उपायों को और कड़ा करते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।

जिला कलेक्टर डॉ. मंजू ने आदेश जारी करते हुए जिले के सभी सरकारी और गैर-सरकारी विभागों के अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। साथ ही, इन अधिकारियों को मुख्यालय न छोड़ने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा, सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों, निजी कॉलेजों, सीबीएसई विद्यालयों, मदरसों और आंगनवाड़ियों में भी तत्काल प्रभाव से छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं।

परीक्षाएं भी स्थगित

आदेश के अनुसार, कक्षा 12 तक के सभी शिक्षण संस्थानों में 7 मई 2025 से अगले आदेश तक अवकाश घोषित किया गया है। साथ ही, 7 मई से शुरू होने वाली गृह और समान परीक्षाएं भी आगामी आदेश तक स्थगित कर दी गई हैं।

जिला कलेक्टर डॉ. मंजू ने आदेश में स्पष्ट किया, "आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 30 के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए यह निर्णय लिया गया है। सभी संस्था प्रधानों को इन आदेशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। आदेश की अवहेलना करने वाले संस्था प्रधानों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।"

तनावपूर्ण माहौल

गौरतलब है कि भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार को पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए थे, जिसके बाद से सीमा पर तनाव बढ़ गया है। इस स्थिति को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए यह कदम उठाए गए हैं।