सैफ अली खान पर हमले के बाद बेटे इब्राहिम ने लिया यह फैसला
- Post By Admin on Jan 20 2025

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए चाकू से हमले के बाद अब उनकी सेहत में सुधार हो रहा है, लेकिन इस घटना ने उनके परिवार और इंडस्ट्री में चिंता का माहौल बना दिया है। इस बीच, सैफ के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अपनी डेब्यू फिल्म “दिलेर” की शूटिंग को फिलहाल पोस्टपोन कर दिया है, ताकि वह अपने पिता का ध्यान रख सकें।
सैफ अली खान पर हमला : जानें क्या हुआ था?
बीते 16 जनवरी, गुरुवार की तड़के सुबह सैफ अली खान और उनकी पत्नी करीना कपूर खान के मुंबई स्थित घर में एक अजनबी शख्स घुस आया। वह नौकरानी के साथ बहस कर रहा था। जिसे सुनकर सैफ तुरंत वहां पहुंचे। शख्स ने चाकू से सैफ पर हमला किया और हमला करते वक्त चाकू सैफ की पीठ में फंस गया। इसे देखकर स्थिति गंभीर हो सकती थी, लेकिन राहत की बात यह है कि चाकू सिर्फ 2 मिलीमीटर के अंतर से सैफ के शरीर में नहीं घुसा, जिससे उनकी हालत स्थिर रही। बाद में सैफ को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
इब्राहिम अली खान ने फिल्म की शूटिंग पोस्टपोन की
इस हमले के बाद सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान को गहरा धक्का लगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, इब्राहिम अपनी डेब्यू फिल्म “दिलेर” की शूटिंग कर रहे थे, लेकिन यह घटना उनके लिए बेहद भावनात्मक थी। इस वजह से उन्होंने अपनी फिल्म की शूटिंग को रोकने का फैसला लिया और पूरी तरह से अपने पिता के पास रहने का निर्णय लिया। हालांकि अब जब सैफ की स्थिति में सुधार हो रहा है, तो इब्राहिम 18 जनवरी से अपनी शूटिंग फिर से शुरू कर सकते हैं।
सैफ अली खान की हेल्थ अपडेट और डॉक्टरों की सलाह
सैफ अली खान के इलाज में लगे लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स ने उनकी हालत को लेकर अपडेट दी है। डॉक्टरों का कहना था कि अगर चाकू कुछ और अंदर घुस जाता, तो स्थिति और गंभीर हो सकती थी। इसके बाद सैफ को ICU से बाहर निकालकर स्पेशल रूम में शिफ्ट कर दिया गया है। डॉक्टरों ने उन्हें एक हफ्ते के आराम की सलाह दी है। सैफ की पीठ से निकला टूटा हुआ चाकू का फोटो भी सामने आया है, जो इस बात का प्रमाण है कि हमलावर ने किस तरह से हमला किया होगा।
इब्राहिम की अस्पताल में देखभाल और परिवार का साथ
हमले के बाद सैफ अली खान को अस्पताल ले जाने का जिम्मा इब्राहिम ने खुद लिया। सूत्रों के मुताबिक, गाड़ी न मिलने के कारण इब्राहिम ने सैफ को ऑटो रिक्शा से अस्पताल पहुंचाना उचित समझा। इस दौरान इब्राहिम अस्पताल में लगातार अपने पिता के साथ मौजूद रहे। कई बार इब्राहिम को अस्पताल के बाहर देखा गया। जहां वह अपने पिता की सेहत के बारे में जानने के लिए अस्पताल के कर्मचारियों से संवाद कर रहे थे।
सैफ अली खान की सेहत में सुधार, परिवार की चिंता जारी
सैफ अली खान पर हुए हमले ने ना केवल उनके परिवार, बल्कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हिला दिया है। हालांकि, राहत की बात यह है कि सैफ की सेहत में सुधार हो रहा है और वह अब खतरे से बाहर हैं। इब्राहिम ने अपने पिता के इलाज के लिए शूटिंग को पोस्टपोन किया और परिवार के साथ इस मुश्किल घड़ी में खड़े रहे। फिल्म “दिलेर” की शूटिंग जल्द ही फिर से शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।