यातायात नियमों पर प्रशासन सख्त, गहन जांच में काटा लाखों का चालान
- Post By Admin on Jan 19 2026
लखीसराय : जिला पदाधिकारी लखीसराय के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के कड़ाई से अनुपालन को लेकर शुक्रवार को जिले में गहन वाहन जांच अभियान चलाया गया। यह अभियान जिला परिवहन पदाधिकारी एवं मोटरयान निरीक्षक (एमवीआई) प्रतीक कुमार के नेतृत्व में बीएड कॉलेज मोड़ के समीप संचालित किया गया।
जांच अभियान के दौरान दोपहिया, चारपहिया एवं अन्य वाहनों के कागजातों की सघन जांच की गई। इस क्रम में वाहन चालकों से ड्राइविंग लाइसेंस, पंजीकरण प्रमाण पत्र, बीमा, प्रदूषण प्रमाण पत्र के साथ-साथ ओवरलोडिंग, हेलमेट, सीट बेल्ट एवं तीन सवारी जैसे यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर विशेष नजर रखी गई।
अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कुल ₹2,20,000 (दो लाख बीस हजार रुपए) का चालान किया गया। अधिकारियों ने वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक करते हुए स्पष्ट किया कि नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
जिला प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वे स्वयं की एवं दूसरों की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें, हेलमेट व सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें तथा वैध कागजात के साथ ही वाहन चलाएं।