सरस्वती पूजा को लेकर प्रशासन सख्त, बिना लाइसेंस पंडाल और डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध
- Post By Admin on Jan 17 2026
लखीसराय : आगामी सरस्वती पूजा के अवसर पर जिले में शांति, सौहार्द और विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर शनिवार को समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र ने की।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जिले में स्थापित होने वाले सभी पूजा पंडालों और मेला स्थलों के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। बिना लाइसेंस के किसी भी प्रकार का पूजा पंडाल या प्रतिमा स्थापना की अनुमति नहीं दी जाएगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सरस्वती पूजा के दौरान डीजे और अश्लील अथवा भड़काऊ गानों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इस आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित समिति या व्यक्ति के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए ऐसे तत्वों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही निर्देश दिया गया कि किसी भी विवादित स्थल पर पूजा पंडाल का निर्माण नहीं किया जाएगा, ताकि किसी तरह का तनाव उत्पन्न न हो।
बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि सार्वजनिक सड़कों पर चंदा वसूली पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। सड़क पर चंदा वसूली की शिकायत मिलने पर संबंधित के खिलाफ तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
जिला प्रशासन ने सभी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से अपने-अपने क्षेत्रों में शांति, सद्भाव और भाईचारे का संदेश फैलाने की अपील की। साथ ही आम नागरिकों से भी सहयोग की अपेक्षा जताई गई और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन या पुलिस को देने का अनुरोध किया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री सुमित कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री प्रभाकर कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री शिवम कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री मुकुल पंकज मणि, वरीय उपसमाहर्ता श्री शशि कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, सभी थाना प्रभारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी तथा शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।