अद्भुत होगा मुजफ्फरपुर में आयोजित उपनयन संस्कार

  • Post By Admin on Mar 24 2018
अद्भुत होगा मुजफ्फरपुर में आयोजित उपनयन संस्कार

मुज़फ़्फ़रपुर के लंगट सिंह कॉलेज मैदान में 26 मार्च दिन सोमवार को आयोजित हो रहे विराट भूमिहार ब्राम्हण उपनयन संस्कार महोत्सव की तैयारी अंतिम चरण में है। कार्यक्रम स्थल लंगट सिंह कॉलेज मैदान में 251 मड़वा बनकर तैयार हो चूका है। इसी मड़वे में 26 मार्च को सुबह सात बजे से 501 बरुआ का एक साथ उपनयन संस्कार वैदिक रीति विधान के साथ शुरू होगी। मड़वा छादन के साथ ही 25 मार्च की शाम को होने वाली पूजा मटकोर की तैयारी भी शुरू हो चुकी है।

उपनयन वाले बच्चे व उनके परिजनों का आना 25 मार्च की शाम से ही शुरू हो जाएगा। बरुआ और उनके परिजनों रिश्तेदारों के ठहरने की व्यवस्था लंगट सिंह कॉलेज के पुराना न्यू हॉस्टल में की गई है। उपनयन संस्कार सम्पन्न कराने आ रहे आचार्यों के रुकने की व्यवस्था विवि गेस्ट हाउस में की गई है।

कार्यक्रम में आये लोगो को ध्यान में रखते हुए वहाँ 24 घंटे बिजली पीने का पानी, शौचालय एवं अन्य जरूरी सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल की सफाई के साथ-साथ लाइट और साउंड की व्यवस्था के साथ साज सज्जा का काम भी तेजी से चल रहा है। भूमिहार समाज के इस कार्यक्रम में लगे हर उम्र वर्ग के लोग तन-मन-धन से इस सामाजिक पुनीत कार्य मे लगे है |