Dream 11 पर 39 रुपये में 4 करोड़ जीत गया युवक, रातों रात बना करोड़पति 

  • Post By Admin on May 06 2025
Dream 11 पर 39 रुपये में 4 करोड़ जीत गया युवक, रातों रात बना करोड़पति 

 उत्तर प्रदेश: राज्य के कौशांबी नामक जिले में एक युवक रातों-रात करोड़पति बन गया। युवक ने Dream11 अप में टीम बनाकर 39 रुपये लगाए और चार करोड़ रुपये जीत लिया। इस जीत पर उसके परिवार के साथ ही साथ पूरे गांव में खुशी का माहौल है। सभी उसे बधाई दे रहे है


पंजाब और चेन्नई के बीच खेले गए मैच में मंगलप्रसाद ने करोड़ों रुपये जीत लिए, वहीं जब मंगल के कोरड़पति बनने की खबर गांव में फैली, लोग बधाई देने पहुंच गए। सोशल मीडिया पर मंगल प्रसाद छा गया है। मंगल को जीती गई रकम में से केवल 2 करोड़ 80 लाख रुपये ही मिलेंगे, बाकी 30 फीसदी पैसा टैक्स में कट जाएगा। बता दें कि मंगल सरोज पिछले कई महीने पहले ड्रीम11 पर टीम बनाने की शुरुआत की,उन्होंने 29 अप्रैल को ड्रीम 11 पर 39 रुपये लगाकर गेम खेला और 4 करोड़ रुपये जीत लिए।

वह पिछले कई महीनों से ड्रीम 11 पर टीम बनाकर जीतने का सपना देख रहे थे। इस बीच मंगल सरोज का सपना पूरा हो गया। अब मंगल सरोज के पिता सुखलाल सरोज एक किसान है और गांव पर ही खेती किसानी करते हैं। जीत के बाद मंगल सरोज ने बताया कि वह मार्च से 49 रुपये लगाकर ड्रीम 11 पर गेम खेलता है। बता दें कि इन दिनों लोग खूब जीत रहे हैं। हाल ही में हरियाणा के कई लोगों ने करोड़ों रुपये जीते हैं। एक ग्राम प्रधान तो एक चौकीदार ने महज 49 रुपये में करोड़ों रुपये जीत लिए।