श्री श्रृंगी ऋषि धाम के प्रबंधन एवं विकास को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक
- Post By Admin on Jan 21 2026
लखीसराय : जिला पदाधिकारी लखीसराय श्री मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में बुधवार को श्री श्रृंगी ऋषि धाम समिति के सदस्यों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक जिला समाहरणालय, लखीसराय में आयोजित की गई।
बैठक का मुख्य उद्देश्य श्री श्रृंगी ऋषि धाम के समुचित प्रबंधन, संचालन एवं विकास से संबंधित विषयों पर विचार-विमर्श करना था। बैठक के आरंभ में समिति के सभी सदस्यों की उपस्थिति दर्ज की गई, जिसके पश्चात जिला पदाधिकारी ने समिति के दायित्वों एवं उत्तरदायित्वों पर विस्तार से चर्चा की।
जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र ने समिति के सदस्यों को निर्देश दिया कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं समर्पण भाव से करें, ताकि मंदिर की गरिमा एवं धार्मिक महत्व अक्षुण्ण बना रहे। उन्होंने कहा कि श्री श्रृंगी ऋषि धाम न केवल आस्था का प्रमुख केंद्र है, बल्कि यह जिले की सांस्कृतिक पहचान से भी जुड़ा हुआ है, इसलिए मंदिर प्रबंधन में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।
उन्होंने मंदिर परिसर की स्वच्छता, श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था, पूजा-पाठ की सुव्यवस्था एवं मंदिर संपत्ति के संरक्षण पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। साथ ही समिति को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने तथा किसी भी समस्या या सुझाव को समय-समय पर जिला प्रशासन के संज्ञान में लाने को कहा, ताकि उनका त्वरित समाधान किया जा सके।
बैठक में जिला पदाधिकारी ने सभी सदस्यों से ईमानदारी एवं सक्रियता के साथ श्री श्रृंगी ऋषि धाम के सुचारु एवं बेहतर प्रबंधन में योगदान देने का आह्वान किया।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी श्री प्रभाकर कुमार, वरीय उपसमाहर्ता श्री शशि कुमार, श्री रविराज पटेल सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।