15 सितंबर 2025 : लखीसराय की खबरें
- Post By Admin on Sep 15 2025

अधिवक्ता शिव नारायण यादव के निधन पर जिला विधिज्ञ संघ में शोक सभा आयोजित
लखीसराय : जिला विधिज्ञ संघ, लखीसराय के नियमित अधिवक्ता स्वर्गीय शिव नारायण यादव के आकस्मिक निधन पर सोमवार को संघ भवन में शोक सभा आयोजित की गई। अधिवक्ताओं ने न्यायालयीय कार्य से विरत रहते हुए दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
सभा में अधिवक्ता यादव के सरल, मृदुभाषी एवं सहयोगी स्वभाव को याद करते हुए कहा गया कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आने के बावजूद उन्होंने पेशे के नैतिक दायित्वों का निर्वहन निष्ठा और ईमानदारी से किया।
सभा के दौरान यह विवाद भी उठा कि परंपरा अनुसार मृतक अधिवक्ता के आश्रित को संघ द्वारा एक लाख रुपए का सहयोग दिया जाता है, किंतु इस बार परीक्षा उत्तीर्ण न करने के आधार पर राशि रोक दी गई। कई सदस्यों ने इस निर्णय को नियम-विरुद्ध और राजनीति से प्रेरित बताते हुए परिवार के साथ अन्याय करार दिया।
पितृ पक्ष पर पर्यावरण भारती ने लगाया पीपल का पौधा
लखीसराय : पितृ पक्ष के अवसर पर सोमवार को पर्यावरण भारती ने नया बाजार स्थित केआरके मैदान परिसर में सात पीपल के पौधे लगाए। यह पौधारोपण स्वर्गीय भागवत शाण्डिल्य की पुण्य स्मृति में किया गया।
कार्यक्रम का नेतृत्व पर्यावरण प्रहरी विवेक कुमार जोशी ने किया जबकि सहयोग नगर शारीरिक शिक्षण प्रमुख रूपेश कुमार चन्द्रवंशी ने दिया। पर्यावरण भारती के प्रांत संयोजक राम बिलास शाण्डिल्य ने बताया कि संगठन 2008 से पूर्वजों की स्मृति में देव वृक्ष और औषधीय पौधों का रोपण करता आ रहा है। अब तक 1,22,543 पौधे लगाए जा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि संगठन द्वारा लगाया गया पहला पीपल का पौधा वर्ष 1983 में खगड़िया जिले के भरतखंड में लगाया गया था, जो आज विशाल वृक्ष का रूप ले चुका है।
लखीसराय में मातृ मृत्यु निगरानी एवं प्रत्युत्तर पर प्रशिक्षण आयोजित
लखीसराय : सदर अस्पताल लखीसराय के सभागार में सोमवार को मातृ मृत्यु निगरानी एवं प्रत्युत्तर (एमडीएसआर) पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन सह सचिव, जिला स्वास्थ्य समिति ने की।
प्रशिक्षण में सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक, सामुदायिक उत्प्रेरक और अनुश्रवण सहायक शामिल हुए। विशेषज्ञों ने बताया कि मातृ मृत्यु की केवल संख्या दर्ज करना ही उद्देश्य नहीं है, बल्कि इसके पीछे छिपे सामाजिक, चिकित्सकीय और प्रशासनिक कारणों की पहचान करना जरूरी है।
प्रतिभागियों को रिपोर्टिंग, वर्बल ऑटोप्सी फॉर्म भरने की तकनीक और जिला स्तरीय समीक्षा समिति की कार्यप्रणाली की जानकारी दी गई। अंत में प्रतिभागियों ने संकल्प लिया कि जिले में मातृ मृत्यु की एक भी घटना बिना रिपोर्ट किए नहीं रहेगी।
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को लेकर लखीसराय में जनजागरूकता अभियान
लखीसराय : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (एनडीडी) 16 सितंबर को जिले के सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों पर मनाया जाएगा। इसके तहत विद्यार्थियों और बच्चों को निःशुल्क अल्बेंडाजोल की दवा दी जाएगी।
सोमवार को सिविल सर्जन ने जनजागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के कई पदाधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया कि जो विद्यार्थी 16 सितंबर को अनुपस्थित रहेंगे, उन्हें 19 सितंबर को मॉप-अप दिवस पर दवा दी जाएगी।
सिविल सर्जन ने कहा कि कृमि मुक्ति से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास बेहतर होता है, अनीमिया पर नियंत्रण मिलता है और उनकी पढ़ाई में एकाग्रता बढ़ती है। उन्होंने लोगों से अपील की कि बच्चों को दवा अवश्य दिलाएं और किसी समस्या की स्थिति में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या हेल्पलाइन नंबर 91-86779-93637 से संपर्क करें।
पोषण माह 2025 की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन व आईसीडीएस की बैठक
लखीसराय : जिला प्रशासन और आईसीडीएस के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को पोषण माह 2025 की तैयारी को लेकर जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
जिला प्रोग्राम पदाधिकारी बंदना पांडेय ने बताया कि यह अभियान 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक जिले के सभी प्रखंडों और पंचायतों में चलेगा। अभियान के अंतर्गत सोमवार को प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल, मंगलवार को आत्मनिर्भरता व स्थानीय वस्तुओं पर जागरूकता, बुधवार को शिशु व बाल प्रथाओं, गुरुवार को मोटापा नियंत्रण व चीनी-तेल की खपत में कमी, शुक्रवार को पुरुष सहभागिता और शनिवार को एकीकृत प्रयास व डिजिटलीकरण पर कार्यक्रम होंगे।
अभियान में रैलियां, आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वास्थ्य परीक्षण, पोषण परामर्श शिविर, रसोई प्रदर्शन और जागरूकता रथ जैसी गतिविधियां होंगी। बैठक में सिविल सर्जन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
मंडलकारा लखीसराय में सामाजिक सुरक्षा पेंशन शिविर आयोजित
लखीसराय : जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग लखीसराय की ओर से सोमवार को मंडलकारा परिसर में सामाजिक सुरक्षा पेंशन शिविर आयोजित किया गया। सहायक निदेशक नीना नैंसी मुर्मू ने वृद्ध, विधवा महिला और दिव्यांगजनों को मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धजन पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई विधवा पेंशन योजना समेत 6 योजनाओं की जानकारी दी।
शिविर में 11 वृद्धावस्था पेंशन और 2 दिव्यांग पेंशन हेतु आवेदन प्राप्त हुए। पात्र लाभुकों से आवश्यक दस्तावेज लिए गए और शीघ्र आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर जेल उपाधीक्षक प्रमोद कुमार, सहायक जेल उपाधीक्षक आलोक कुमार और अन्य कर्मी मौजूद रहे।
नशा मुक्त भारत अभियान के तहत मंडलकारा लखीसराय में नुक्कड़ नाटक
लखीसराय : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में सोमवार को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग लखीसराय द्वारा मंडलकारा परिसर में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
सहायक निदेशक नीना नैंसी मुर्मू ने कहा कि अभियान का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना और समाज को इसके दुष्प्रभाव से बचाना है। नाटक में दर्शाया गया कि नशा परिवार और समाज को कैसे प्रभावित करता है और नशा छोड़ने पर जीवन कैसे उन्नति की ओर जाता है।
अंत में सभी को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। इस दौरान जेल उपाधीक्षक प्रमोद कुमार, सहायक जेल उपाधीक्षक आलोक कुमार और कर्मी उपस्थित रहे।
लखीसराय में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी बैठक
लखीसराय : आगामी 19 सितंबर को होने वाले एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर सोमवार को जिला अतिथि गृह में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार ने की।
बैठक में घटक दलों के जिलाध्यक्षों और मंडल अध्यक्षों ने हिस्सा लिया। सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने और बूथ स्तर तक एनडीए की ताकत का संदेश पहुंचाने के लिए रणनीति तय की गई।
नेताओं ने बताया कि सम्मेलन में एनडीए के राज्यस्तरीय प्रमुख नेता शामिल होंगे और हजारों कार्यकर्ता इसमें भाग लेंगे।
लखीसराय में ट्रॉमा सेंटर खोलने की मांग
लखीसराय : प्रभात कुमार "पिंकू", पूर्व सदस्य जिला अनुमंडल अनुश्रवण समिति लखीसराय ने केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह को पत्र लिखकर जिले के प्रतापपुर या बड़हिया में ट्रॉमा सेंटर स्थापित करने की मांग की है।
उन्होंने बताया कि गंगा किनारे बसे इस इलाके में आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं, लेकिन जिला अस्पताल में आपातकालीन सेवा अपर्याप्त है। राष्ट्रीय राजमार्ग-80 पर रोजाना 700 से 800 वाहन गुजरते हैं और दुर्घटनाओं में घायल मरीजों को पटना ले जाते वक्त कई बार रास्ते में ही मौत हो जाती है।
उन्होंने कहा कि ट्रॉमा सेंटर की स्थापना से लखीसराय, जमुई, शेखपुरा, नवादा और मोकामा क्षेत्र के लाखों लोगों को जीवनदान मिलेगा। इस मांग का स्थानीय जनमानस भी लंबे समय से समर्थन कर रहा है।