वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप : मीराबाई चानू का दमदार प्रदर्शन, भारत के खाते में सिल्वर

  • Post By Admin on Oct 03 2025
वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप : मीराबाई चानू का दमदार प्रदर्शन, भारत के खाते में सिल्वर

फोर्ड (नॉर्वे) : भारत की दिग्गज वेटलिफ्टर और ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू ने वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 48 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। यह इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में उनका तीसरा पदक है।

उत्तर कोरिया की री सोंग-गम ने 213 किलोग्राम (91 किग्रा स्नैच + 122 किग्रा क्लीन एंड जर्क) भार उठाकर गोल्ड मेडल और नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। वहीं थाईलैंड की थान्याथोन सुकचातरोएन ने 198 किलोग्राम (88 स्नैच + 110 क्लीन एंड जर्क) उठाकर ब्रॉन्ज हासिल किया।

31 वर्षीय मीराबाई चानू ने स्नैच में शुरुआती असफलताओं के बाद क्लीन एंड जर्क में लय पाते हुए 109, 112 और 115 किलोग्राम भार उठाया। इससे पहले उन्होंने अगस्त 2024 में कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर जोरदार वापसी की थी।

चानू का यह प्रदर्शन उनकी निरंतरता और अनुभव को दर्शाता है। उन्होंने 2017 अनाहेम चैंपियनशिप में गोल्ड और 2022 बोगोटा चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था।

11 अक्टूबर तक चलने वाली यह प्रतियोगिता अगले साल होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 के लिए क्वालीफाइंग इवेंट भी है। भारत ने इसमें 14 सदस्यीय दल भेजा है। महिला वर्ग में मीराबाई के साथ कोयल बार, बिंद्यारानी देवी सोरोखैबम, निरुपमा देवी सेराम, हरजिंदर कौर, वंशिता वर्मा और महक शर्मा शामिल हैं। वहीं पुरुष वर्ग में कॉमनवेल्थ ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लवप्रीत सिंह टीम की अगुवाई कर रहे हैं।