यूएस ओपन : पेगुला, पाओलिनी और अजारेंका ने दिखाई दमखम, दूसरे दौर में जगह पक्की
- Post By Admin on Aug 25 2025

न्यूयॉर्क : यूएस ओपन के महिला एकल मुकाबलों में शीर्ष वरीय खिलाड़ियों का दबदबा बरकरार है। चौथी वरीयता प्राप्त अमेरिका की जेसिका पेगुला, सातवीं वरीयता प्राप्त इटली की जैस्मिन पाओलिनी और पूर्व नंबर-1 बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।
ऐश स्टेडियम में खेले गए मैच में पेगुला ने मिस्र की मेयर शेरिफ को मात्र 1 घंटे 15 मिनट में 6-0, 6-4 से मात दी। पहले सेट में उन्होंने विरोधी को कोई मौका नहीं दिया और बैगेल (6-0) स्कोर से जीत हासिल की। हालांकि दूसरे सेट में शेरिफ ने वापसी की कोशिश की और 4-1 की बढ़त बना ली, लेकिन पेगुला ने लगातार पांच गेम जीतकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। अब उनका सामना रूस की एन्ना ब्लिंकोवा से होगा।
वहीं, जैस्मिन पाओलिनी ने ऑस्ट्रेलिया की क्वालीफायर डेस्टेनी ऐवा को 6-2, 7-6(4) से हराया। पहले सेट में आसान जीत दर्ज करने के बाद दूसरा सेट टाईब्रेकर तक गया, जहां पाओलिनी ने धैर्य और अनुभव का परिचय देते हुए जीत पक्की की।
कोर्ट नंबर 12 पर खेले गए मुकाबले में पूर्व चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका ने अमेरिकी क्वालीफायर हीना इनोउए को 7-6(0), 6-4 से मात दी। दो घंटे से अधिक चले इस मैच में अजारेंका ने 35 विनर्स लगाए। विंबलडन के बाद पहला मुकाबला खेल रही अजारेंका ने चुनौतीपूर्ण हालात के बावजूद यह जीत दर्ज कर अपने यूएस ओपन करियर की 49वीं जीत हासिल की। अब दूसरे दौर में उनका सामना अनास्तासिया पावल्युचेंकोवा या दयाना यास्त्रेम्स्का से होगा।