हरियाणा ओपन किड्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में झज्जर के बच्चों ने जीते 4 पदक
- Post By Admin on Dec 18 2024

सोनीपत : हरियाणा ओपन किड्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में झज्जर जिले की ‘मिशन उदय’ पहल से जुड़े बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 रजत और 2 कांस्य पदक अपने नाम किए। यह एथलीट्स रिलायंस फाउंडेशन और मॉडल इकोनॉमिक टाउनशिप लिमिटेड (मेट), झज्जर की संयुक्त पहल ‘मिशन उदय’ के तहत प्रशिक्षित थे।
इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 6 राज्यों के एथलीट्स ने भाग लिया। प्रतियोगिता का आयोजन एथलेटिक्स हरियाणा, एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में सोनीपत में किया गया।
‘मिशन उदय’ के तहत झज्जर के दादरीतो गांव में स्थित रिलायंस फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर में इन खिलाड़ियों को 5 महीने की गहन ट्रेनिंग दी गई। पदक विजेताओं में बामनोला, पेलपा, दादरीतो और धानी गांव के बच्चे शामिल हैं।
• अंडर-12 कैटेगरी : बामनोला गांव के वंश ने 100 मीटर रेस में रजत पदक जीता
• अंडर-12 कैटेगरी : धानी गांव की करूणा ने कांस्य पदक अपने नाम किया
• अंडर-10 कैटेगरी : पेलपा गांव के गर्वित ने 100 मीटर रेस में रजत पदक जीता
• अंडर-12 कैटेगरी : दादरीतो गांव के आदित्य ने 80 मीटर रेस में कांस्य पदक हासिल किया।
मॉडल इकोनॉमिक टाउनशिप लिमिटेड (मेट) के सीईओ एस वी गोयल ने कहा, "हमारा उद्देश्य जमीनी स्तर के खेलों को बढ़ावा देकर युवा प्रतिभाओं को निखारना है। यह सफलता हमारी सामाजिक जिम्मेदारी के तहत किए गए प्रयासों का परिणाम है। हमें अपने एथलीट्स पर गर्व है।"
गर्वित के पिता धर्मेंद्र कुमार ने कहा, "रिलायंस फाउंडेशन और मेट के प्रयासों ने ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को बड़ा मंच दिया है। मेरे बेटे ने रजत पदक जीता है, जो ‘मिशन उदय’ की वजह से संभव हुआ। मैं इस पहल की सराहना करता हूं।"
‘मिशन उदय’ रिलायंस मेट के सीएसआर कार्यक्रम का हिस्सा है। इसका उद्देश्य न केवल एथलीट्स को राष्ट्रीय और राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है, बल्कि सुरक्षा सेवाओं और सरकारी परीक्षाओं के लिए भी कोचिंग देना है। यह उपलब्धि झज्जर जिले की नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी है और ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच पर लाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।