कम ओवर रेट में फंसी जीटी, शुभमन गिल पर लगा 12 लाख रुपए जुर्माना

  • Post By Admin on Mar 27 2024
कम ओवर रेट में फंसी जीटी, शुभमन गिल पर लगा 12 लाख रुपए जुर्माना

बैंगलोर: गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच के दौरान कम ओवर रेट के कारण 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। ष्टस््य के खिलाफ उनको स्लो ओवर रेट को दोषी पाया गया। आईपीएल की ओर से जारी आधिकारिक मीडिया रिलीज में बताया गया है कि गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल पर 26 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2024 मैच के दौरान धीमी ओवर गति (स्लो ओवर रेट) बनाए रखने के बाद जुर्माना लगाया गया है। चूंकि न्यूनतम ओवर गति अपराधों से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सीजन का पहला अपराध है तो उन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगेगा। पहली बार किसी आईपीएल फ्रेंचाइजी का नेतृत्व कर रहे गिल की अगुआई में टाइटंस ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना पहला मैच 6 रनों से जीता था। गिल ने मैच के बाद कहा, 'उन्होंने (सीएसके) बल्लेबाजी में हमें पछाड़ दिया और फिर जब वे गेंदबाजी कर रहे थे तो उनका काम बहुत बढिय़ा रहा।