अखंड सुहाग के लिए महिलाएं करेंगी हरतालिका तीज व्रत

  • Post By Admin on Sep 05 2024
अखंड सुहाग के लिए महिलाएं करेंगी हरतालिका तीज व्रत

लखीसराय : पति की लंबी उम्र और सुखमय जीवन की कामना को लेकर सुहागिन महिलाएं शुक्रवार, 6 सितंबर को हरतालिका तीज व्रत करेंगी। इस व्रत के लिए महिलाएं देर शाम तक फल, डलिया और श्रृंगार सामग्री की खरीदारी कर रही हैं। नया बाजार, पुरानी बाजार और विद्यापीठ चौक सहित अन्य जगहों पर लोग तीज व्रत की तैयारी में व्यस्त हैं।

हरतालिका तीज का व्रत भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस व्रत की शुरुआत पार्वती माता ने भगवान शिव को पाने के लिए की थी। व्रत को निर्जला और निराहार रखा जाता है, जिसमें सूर्योदय से लेकर अगले दिन सूर्योदय तक अन्न-जल का सेवन नहीं किया जाता। इस दिन महिलाएं और कुंवारी लड़कियां विशेष रूप से व्रत करती हैं।

ज्योतिषाचार्य शिव शंकर पांडे और पंडित संतोष के अनुसार, इस व्रत में भगवान शिव, माता पार्वती और श्री गणेश की पूजा की जाती है। महिलाएं मिट्टी की मूर्तियों को बनाकर उनकी पूजा करती हैं और अच्छे पति और संतान के सुख के लिए प्रार्थना करती हैं। 

व्रत के दिन प्रदोष काल में पूजा की जाती है, जो सायंकाल का समय होता है। पूजा स्थल पर रंगोली बनाकर भगवान शिव, माता पार्वती और श्री गणेश की मूर्तियों की स्थापना की जाती है। फिर उनका पूजन कर श्रृंगार किया जाता है। 

अलौकिक धार्मिक महत्व को ध्यान में रखते हुए, तृतीया तिथि 5 सितंबर की सुबह 10:13 मिनट से शुरू हो रही है और 6 सितंबर को 12:17 मिनट पर समाप्त हो रही है। इस दिन डलिया भरने का शुभ मुहूर्त सुबह 6:02 मिनट से 8:33 बजे तक है। 

ज्योतिषविदों के अनुसार, व्रत दिन और रात किसी भी समय किया जा सकता है। इसलिए महिलाएं अपनी सुविधा अनुसार इस पावन व्रत को किसी भी समय कर सकती हैं।