निर्जला एकादशी : इन उपायों से हो जाएंगे मालामाल, चमक उठेगी किस्मत

  • Post By Admin on May 25 2023
निर्जला एकादशी : इन उपायों से हो जाएंगे मालामाल, चमक उठेगी किस्मत

हिंदू धर्म में शास्त्रों की महती विशेषता है. शास्त्रों में वर्णित हर तिथि, व्रत व त्यौहार का अपना महत्व है. शास्त्रों के अनुसार हर माह कृष्ण पक्ष व शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को एकादशी व्रत रखने का विधान है. इस बार 31 मई को ज्येष्ठ माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है. इसी दिन निर्जला एकादशी है. एक साल में कुल 24 एकादशी होती है. लेकिन जिस वर्ष अधिक मास लग जाता है उस साल 26 एकादशी हो जाती है. इन सभी एकादशी में सबसे प्रमुख होती है 'निर्जला एकादशी'. निर्जला एकादशी पर व्रत करने का महत्व बहुत ज्यादा होता है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा-पाठ आदि का विधान है. साथ ही, इस दिन गायत्री जयंती भी मनाई जाती है. धार्मिक शास्त्रों के अनुसार निर्जला एकादशी के दिन व्रत रखने और विधिपूर्वक पूजा पाठ करने से व्यक्ति के जीवन के सभी दुख और संकट दूर हो जाते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार एकादशी तिथि पर कुछ उपायों को कर के भगवान विष्णु को प्रसन्न कर सकते हैं. जिससे घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है. 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार एकादशी के दिन घर में कामधेनु गाय की मूर्ति स्थापित करना बेहद शुभ माना गया है. मान्यता है कि इसे घर में स्थापित करने से सुख, समृद्दि और खुशहाली बनी रहती है. निर्जला एकादशी के दिन कामधेनु गाय की मूर्ति घर लाकर विधिवत उसकी पूजा करके मंदिर में स्थापित करना चाहिए.  इसके बाद नियमित रूप से कामधेनु गाय की उपासना करना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के ईशान कोण यानी उत्तर पूर्व दिशा में कामधेनु गाय की प्रतिमा लगाने से व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति होती है. ईशान कोण में देवी-देवताओं का वास होता है. इससे घर में धन का आगमन बढ़ता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कामधेनु गाय की मूर्ति को घर के मुख्य दरवाजे पर स्थापित करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार पूरे घर में होता है. ज्योतिष अनुसार अगर आप आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं या फिर आर्थिक स्थिति प्रतिकूल है, तो घर में कामधेनु की मूर्ति की जगह कामधेनु गाय की तस्वीर को लगाया जा सकता है. ऐसी मान्यता है कि कामधेनु गाय में जगत जननी मां दुर्गा, धन की देवी मां लक्ष्मी और विद्या की देवी मां सरस्वती का वास होता है. कामधेनु गाय की तस्वीर की पूजा करने से तीनों देवियों की कृपा प्राप्त होती है और घर धन-धान्य से परिपूर्ण रहता है.