कंगना रनौत पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी, चुनाव आयोग ने सुप्रिया श्रीनेत को भेजा कारण बताओ नोटिस
- Post By Admin on Mar 27 2024

नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने कंगना रनौत पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। हाल ही कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कंगना रनौत के मंडी लोकसभा प्रत्याशी बनने पर निशाना साधा था। उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर कंगना की एक शेयर कर लिखा था कि मंडी में आज क्या भाव चल रहा कोई बताएगा?
पोस्ट होने के कुछ ही देर बाद लोगों ने उन्हें इस टिप्पणी के लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया, जिसके बाद कांग्रेस नेता ने सफाई दी और कहा कि उनका अकाउंट कई लोग इस्तेमाल करते हैं और उन्हीं में से किसी ने ये किया है। बता दें कि कंगना रनौत को बीजेपी ने मंडी लोकसभा से टिकट देकर मैदान में उतारा है।