तेजस्वी-राहुल की मुलाकात से गरमाई बिहार की सियासत, भाजपा मंत्री ने दोनों को बताया अपरिपक्व युवराज

  • Post By Admin on Apr 16 2025
तेजस्वी-राहुल की मुलाकात से गरमाई बिहार की सियासत, भाजपा मंत्री ने दोनों को बताया अपरिपक्व युवराज

पटना : दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से राजद नेता तेजस्वी यादव की मुलाकात और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हुई रणनीतिक बैठक के बाद बिहार की सियासत में गर्मी आ गई है। बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि इस बार बिहार में एनडीए की सरकार नहीं बनने जा रही है। लेकिन इस मुलाकात पर भाजपा ने तीखा हमला बोला है।

भाजपा नेता कृष्णनंदन पासवान ने बुधवार को पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेस और राजद पर तीखा निशाना साधा। उन्होंने कहा, "तेजस्वी यादव और राहुल गांधी दोनों अपरिपक्व युवराज हैं। ये दोनों राजनीति में अनुभवहीन हैं और एनडीए से लड़ने का सपना देख रहे हैं। ये तो वही बात हो गई कि कोई सूर्य को टॉर्च दिखाने की कोशिश कर रहा हो।"

पासवान ने कहा कि तेजस्वी यादव चाहे जितना दौरा कर लें, कांग्रेस के दरबार में हाजिरी लगाएं, लेकिन जनता सब देख और समझ रही है। उन्होंने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा, "उन्हें राजनीति की कोई समझ नहीं है। तेजस्वी भी उन्हीं के नक्शे-कदम पर चल रहे हैं।"

राजद-कांग्रेस गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए मंत्री ने कहा कि "लोकसभा चुनाव में तेजस्वी ने राहुल गांधी को धोखा दिया था। अगर राहुल गांधी में जरा भी समझ है, तो उन्हें दोबारा तेजस्वी पर भरोसा नहीं करना चाहिए। लेकिन अगर फिर भी गठबंधन होता है, तो इससे एनडीए को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला।"

गौरतलब है कि मंगलवार को दिल्ली में तेजस्वी यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात की थी। इस दौरान राजद और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। माना जा रहा है कि बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्षी रणनीति पर चर्चा हुई है। 

लेकिन भाजपा का स्पष्ट कहना है कि चाहे जितनी भी यात्राएं और गठबंधन कर लिए जाएं, बिहार की जनता एनडीए के साथ है और विपक्ष के "अपरिपक्व युवराजों" को करारा जवाब देगी।