पीएम मोदी के खिलाफ चल रही साजिश, अब तक हो चुकी हैं तीन बैठक
- Post By Admin on Feb 14 2023

दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक ऐसी साजिश चल रही है जिसमें विदेशी भी शामिल हैं. यह साजिश 2024 लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रोकने के लिए की जा रही हैं. दिल्ली से लेकर लंदन तक सीक्रेट बैठकें और मुलाकाते हुई हैं. कहा जा रहा है कि इन सारे बैठकों में 2024 का लोकसभा चुनाव ही अहम् मुद्दा है. इस बैठक में यह चर्चा की गई है कि 2024 लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी को कैसे रोका जाए. यह खुलासा 'द संडे गार्जियन' न्यूज पेपर में किया गया है. इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कुछ डिप्लोमेट्स और कुछ भारतीय भी इस योजना में शामिल है.
'द संडे गार्जियन' न्यूज पेपर में दावा किया गया है कि पिछले तीन महीनों में लंदन से लेकर राजधानी दिल्ली में अलग अलग बैठक हो चुकी है. पिछले तीन महीनों में तीन बैठक सिर्फ दिल्ली में ही हो चुकी है. इन बैठकों में जिन मुद्दों पर बात हुई है उनमे मोदी सरकार की कमजोरियों को हाईलाइट करना, मोदी सरकार के खिलाफ नकारात्मक छवि बनाना, 2024 चुनाव से छह महीने पहले सरकार के खिलाफ बड़ा कैंपेन चलाना शामिल है. इस मीटिंग्स में पूरा जोर इसी बात पर रहा कि कैसे भी करके 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराया जाए.
'द संडे गार्जियन' कि रिपोर्ट के मुताबिक सितम्बर महीनें में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ 180 दिन का मेगा कैंपेन चलाने पर भी योजना बनाई गयी है. इस कैंपेन में पीएम मोदी के खिलाफ नेगेटिव परसेप्शन बनाने की कोशिश की जाएगी.