पवन सहरावत ने दिया AAP को झटका, बीजेपी में हुए शामिल
- Post By Admin on Feb 24 2023

नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम में बवाना से पार्षद पवन सहरावत ने आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका दिया है. पवन सहरावत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आम आदमी पार्टी को छोड़कर बीजेपी में शामिल होने का एलान किया है. कमेटी की 6 सदस्यों के चुनाव को लेकर जारी इस खींचतान के बीच पवन के इस फैसले से आम आदमी पार्टी को भारी नुकसान पहुंचने की सम्भावना है. खास बात यह है कि 24 फरवरी को एमसीडी सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ समय पहले ही उन्होंने बीजेपी के महामंत्री हर्ष मल्होत्रा की मौजूदगी में बीजेपी के साथ आये है.
आप पार्षद के बीजेपी में शामिल होने पर बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि पवन ने स्थापित किया कि आप के वरिष्ठ नेताओं की और से उन्हें सदन में हंगामा करने के लिए इंस्ट्रक्शन दिए जाते थे. उन्हें कहा जाता था कि सदन में उन्हें हंगामा करना है, महिलाओं के साथ छेड़खानी करनी है. महिला पार्षदों को गालियां देनी है. वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि ऐसे में जो संस्कारी व्यक्ति होगा वह आम आदमी पार्टी में नहीं रह सकता है. पवन सहरावत ने इसीलिए आम आदमी पार्टी को छोड़ा है और बीजेपी में शामिल हुए है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आप के कई पार्षदों का दम घुट रहा है. आने वाले कुछ दिनों में कुछ और पार्षद भी बीजेपी में ज्वाइन कर सकते हैं.
इधर आम आदमी पार्टी का आरोप है कि बीजेपी स्टैंडिंग कमेटी चुनाव में जान बूझकर हंगामा कर रही है. आप ने आरोप लगते हुए कहा कि मेयर और उपमेयर के चुनाव में हंगामा क्यों नहीं हुआ, सिर्फ स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में ही क्यों हंगामा कर रही हैं.