कांग्रेस का आरोप, बदले की भावना से मोदी सरकार करा रही छापेमारी

  • Post By Admin on Feb 20 2023
कांग्रेस का आरोप, बदले की भावना से मोदी सरकार करा रही छापेमारी

नई दिल्ली : कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार बदले की भावना से छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेताओं के घर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से छापेमारी करवा रही है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि सोमवार सुबह से ही छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष, पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष और एक विधायक सहित कई साथियों के घरों पर आज ईडी ने छापेमारी की है।

खेड़ा ने कहा कि अडानी समूह पर लगे आरोपों की जांच की मांग करने और भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से मोदी सरकार परेशान है। इस लिए कांग्रेस को चुप कराने के लिए ईडी सहित जांच एजेंसियों के माध्यम से कांग्रेस नेताओं को परेशान करा रही है। खेड़ा ने कहा कि चार दिन बाद रायपुर में कांग्रेस का महाधिवेशन है। कांग्रेस नेता अधिवेशन की तैयारियों में लगे थे। मोदी सरकार इन साथियों के हौसले को तोड़ना चाहती है। लेकिन ऐसा संभव नहीं होगा। कांग्रेस ईडी की छापेमारी से डरने वाली नहीं है।

खेड़ा ने कहा कि केन्द्र में मोदी सरकार आने के बाद से तीन हजार से अधिक छापेमारी की कार्यवाई हुई है। जिसमें से 95 फीसदी छापेमारी विपक्षी नेताओं पर हुई हैं। खेड़ा ने कहा कि मोदी सरकार और अधिकारियों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कांग्रेस भी सत्ता में आएगी। ऐसे में किसी को भी हमारी शराफत को हमारी कमजोरी नहीं समझना चाहिए।