छगन भुजबल की महाराष्ट्र कैबिनेट में वापसी, फडणवीस सरकार में ली मंत्री पद की शपथ

  • Post By Admin on May 20 2025
छगन भुजबल की महाराष्ट्र कैबिनेट में वापसी, फडणवीस सरकार में ली मंत्री पद की शपथ

मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता और ओबीसी समुदाय के प्रमुख चेहरा माने जाने वाले छगन भुजबल ने एक बार फिर महाराष्ट्र सरकार के मंत्रिमंडल में वापसी कर ली है। मंगलवार सुबह 10 बजे उन्होंने राजभवन में आयोजित समारोह में मंत्री पद की शपथ ली। महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन ने उन्हें शपथ दिलाई।

77 वर्षीय भुजबल नासिक जिले की येवला विधानसभा सीट से विधायक हैं और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री व कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। सोमवार देर रात उन्होंने खुद पुष्टि की थी कि उन्हें शपथ ग्रहण का न्योता मिला है।

भुजबल की वापसी धनंजय मुंडे के इस्तीफे के बाद हुई है। मुंडे ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए मार्च में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री पद से इस्तीफा दिया था। हालांकि राजनीतिक गलियारों में यह इस्तीफा उनके करीबी सहयोगी वल्मिक कराड का नाम बीड के सरपंच देशमुख हत्याकांड में सामने आने के बाद की घटनाओं से जोड़कर देखा जा रहा है।

शपथ ग्रहण के बाद उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "छगन भुजबल पहले भी कई विभागों में काम कर चुके हैं। उनका अनुभव सरकार के लिए उपयोगी साबित होगा। मैं उन्हें बधाई देता हूं।"

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा दिसंबर 2024 में किए गए मंत्रिमंडल विस्तार में भुजबल को जगह नहीं मिलने पर उन्होंने खुलकर नाराजगी जाहिर की थी। अब उनकी वापसी से एनसीपी (अजित पवार गुट) को एक नया संतुलन मिला है।

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि भुजबल को कौन सा विभाग सौंपा जाएगा। इस संबंध में निर्णय मुख्यमंत्री फडणवीस द्वारा जल्द लिए जाने की संभावना है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में भाजपा, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित पवार गुट) की महायुति सरकार सत्ता में है।