निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने तेज की तैयारियां, अकेले लड़ने की रणनीति तैयार

  • Post By Admin on Dec 31 2024
निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने तेज की तैयारियां, अकेले लड़ने की रणनीति तैयार

मुंबई : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद भाजपा ने अब निकाय चुनावों की तैयारियां तेज कर दी हैं। पार्टी की योजना है कि वह इन चुनावों में अकेले ही उतरेगी। भाजपा के रणनीतिकारों का मानना है कि इससे निचले स्तर पर पार्टी की पकड़ मजबूत होगी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना व अजित पवार की एनसीपी के मुकाबले अपनी ताकत का प्रदर्शन किया जा सकेगा।

भाजपा की रणनीति और आरएसएस का समर्थन

भाजपा ने विधानसभा चुनाव में 148 सीटों में से 133 पर जीत हासिल की थी जो भाजपा की अब तक की सबसे बड़ी सफलता मानी जा रही है। इस सफलता का श्रेय आरएसएस की प्लानिंग और मेहनत को भी दिया जा रहा है। निकाय चुनाव को लेकर हाल ही में भायंदर में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। बैठक में तय हुआ कि भाजपा अकेले चुनाव लड़ेगी और आरएसएस इसमें सहयोग करेगा।

महाविकास अघाड़ी भी अकेले लड़ने की तैयारी में

भाजपा के अलावा महाविकास अघाड़ी के घटक दल भी अकेले चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं। उद्धव ठाकरे की शिवसेना के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा, "शिवसैनिकों की राय है कि हमें अकेले चुनाव में उतरना चाहिए। इससे कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा और ज्यादा से ज्यादा लोगों को चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा।"

ओबीसी कोटा मामला और चुनाव की संभावनाएं

फिलहाल महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव ओबीसी आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के कारण रुके हुए हैं। कोर्ट के फैसले के बाद चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है। इस बार बीएमसी समेत 27 निकायों के चुनाव होने हैं जिसमें जालना और अन्य दो नए निकाय भी शामिल हैं।

भाजपा की नजर निचले स्तर पर पकड़ मजबूत करने पर

भाजपा की योजना है कि वह मुंबई, पुणे, नागपुर समेत अन्य बड़े शहरों में अपनी ताकत का आंकलन कर सके। पार्टी ने अपने सभी आनुषांगिक संगठनों को सक्रिय कर दिया है। इस बार भाजपा की रणनीति है कि वह आरएसएस के साथ मिलकर निचले स्तर पर काम करे और निकाय चुनावों में अपनी पकड़ को और मजबूत करे।