अजित पवार बारामती से लड़ेंगे चुनाव, एनसीपी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

  • Post By Admin on Oct 23 2024
अजित पवार बारामती से लड़ेंगे चुनाव, एनसीपी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी सुप्रीमो और महाराष्ट्र सरकार में उपमुख्यमंत्री अजित पवार बारामती से चुनाव लड़ेंगे। आपको बता दें कि अभी तक भाजपा, एनसीपी और शिवसेना के बीच सीट बंटवारे को अंतिम रूप नहीं दिया गया है। हालांकि आपसी समझ से तीनो दल उम्मीदवारों की घोषणा कर रही है।

एनसीपी की पहली लिस्ट में 38 उम्मीदवार के नाम शामिल हैं। धनंजय मुंडे को परली से, दिलीप वलसे पाटिल को अंबेगांव से, आशुतोष काले को कोपरगांव से  कैंडिडेट घोषित किया गया हैं।

कल हुए शामिल, आज उम्मीदवार घोषित :  

राजकुमार बडोले ने कल ही एनसीपी ज्वाइन की थीं।  और आज उनकी उम्मीदवारी की घोषणा की गई। राजेश विटेकर की मां निर्मला विटेकर को भी टिकट मिला है।  हालांकि प्रकाश सोलंके ने अपने बेटे के लिए टिकट की मांग की थी, लेकिन एनसीपी ने उन्हें ही उम्मीदवार बनाया है। हीरामन खोसकर और सुलभा खोडके कांग्रेस से एनसीपी में शामिल हुए और पार्टी ने उनकी उम्मीदवारी की घोषणा कर दी है। कलवा मुंब्रा सीट से अजित पवार की पार्टी जीतेंद्र अवाद के खिलाफ मुस्लिम चेहरे के रूप में नजीम मुल्ला को कैंडिडेट बनाया है।

एनसीपी उम्मीदवारों की लिस्ट : 

इसमे बारामती से अजित पवार, येवला से छगन भुजबल, अंबेगांव से दिलीप वलसे पाटिल, कागल से हसन मुश्रीफ, परली से धनंजय मुंडे, डिंडौरी से नरहरि जिरवल, अहेरी से धर्मरावर बाबा अत्राम, श्रीवर्धन से अदिति तटकरे, अम्मालनेर से अनिल भाईदास पाटिल, उदगीर से संजय बनसोडे, अर्जुनी मोरगांव से राजकुमार बडोले, माजलगांव से प्रकाश दादा सोलंके, वाई से मकरंद पाटिल, पापी से माणिकराव कोकाटे, ग्राम आलंदी से दिलीप मोहिते पाटिल, अहमदनगर शहर से संग्राम जगताप, इंदापुर से दत्तात्रय भरना, अहमदपुर से बाबासाहेब पाटिल, शाहपुर से दौलत डकैती, पिंपरी से अन्ना बनसोडे, रिपोर्ट से नितिन पवार, कोपरगांव से आशुतोष काले, अकोले से किरण लाहमटे, वसमत से चंद्रकांत उर्फ ​​राजू नवघरे, चिपलून से शेखर निकम, मावल से सुनील शेलके, जुन्नार से अतुल बेंके, मोहोल से यशवंत माने, हडपसर से चेतन तुपे, देवलाली से सरोज अहिरे, चांदगढ़ से राजेश पाटिल, इगतुरी से हीरामन खोसकर, तुमसर से राजे कार्मोर, पुसाद से इंद्रनील नाइक, अमरावती शहर से सुलभा खोडके, नवापुर से भरत गांव, पठारी से निर्नाला विटेकर और मुंब्रा-कलवा से नजीब मुल्ला को उम्मीदवार बनाया गया हैं।

 आपको बता दे कि, महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों के लिए 20 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा, जबकि नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे |