उर्फी जावेद ने लोगों से मांगी माफ़ी, जानिए वजह
- Post By Admin on Apr 01 2023

मुंबई: अपने अजीबो गरीब कपड़े और फैशन को लेकर उर्फी जावेद हमेशा चर्चा में बनी रहती है. उर्फी जावेद हर दिन नए-नए अवतार में लोगों के सामने आती है. कुछ लोग उनकी इस फैशन को पसंद करते है तो वहीं कुछ लोग उनकी खिंचाई भी करते है. लेकिन उर्फी ने अब ऐसा किया है कि लोग सोचने पर मजबूर हो गए है. उर्फी जावेद के एक ट्वीट ने सभी लोगों को चौका दिया है. उर्फी ने अपने अजीबो गरीब कपड़े पहनने के लिए सार्वजानिक तौर पर माफ़ी मांगी है. साथ ही उर्फी ने वादा किया है कि अब लोग एक बदली हुई उर्फी देखेंगे.
आपको बता दें कि उर्फी जावेद ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'मैं जो पहनती हूं,उससे सबकी भावनाओं को ठेस पहुंचती है. मैं उसके लिए माफ़ी मांगती हूं. अब से आप लोग एक बदली हुई उर्फी देखेंगे. बदले हुए कपड़े देखेंगे. माफी'. उर्फी के इस ट्वीट ने हर किसी को चौका दिया है. कई लोगों को उनपर विश्वास नहीं हो रहा है. वहीं सोशल मीडिया पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'अब यह क्या करेगी...यह सोच के डर लग रहा है'. वहीं एक ने मजाक में कहा कि 'भारत के लिए बड़ा कंटेंट'. कुछ लोगों का कहना है कि उर्फी सबको अप्रैल फूल बना रही है.
उर्फी जावेद को DIY आउटफिट्स के लिए जाना जाता है. उर्फी जावेद को अजीबोगरीब कपड़ों में एयरपोर्ट पर देखे जाने के बाद उन्हें ज्यादा प्रसिद्धि मिली है. उर्वी जावेद कभी टूटी हुई कांच की बोतलों में नजर आती है तो कभी रस्सी, कभी सेफ्टी पिन आदि के बने कपड़ो में नजर आती है. उनकी इस तरह के फैशन पर ज्यादातर लोग उनकी खिंचाई करते है.