उर्फी जावेद ने लोगों को बनाया अप्रैल फूल, माफी मांगना था मजाक

  • Post By Admin on Apr 01 2023
उर्फी जावेद ने लोगों को बनाया अप्रैल फूल, माफी मांगना था मजाक

मुंबई: आपको बता दें कि उर्फी जावेद ने 17 घंटे पहले अपने ट्वविटर पर एक ट्वीट किया. उन्होंने अपने अजीबो गरीब कपड़े, स्टाइल और अपने कपड़े से लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए लोगों से माफी मांगी थी. उर्फी का यह ट्वीट देखते ही देखते वायरल हो गया. कुछ लोग उर्फी के इस फैसले पर तारीफ कर रहे थे तो वहीं कुछ लोगों ने कहा कि वह अप्रैल फूल बना रही है. जिन लोगों को उर्फी बात का यकीन नहीं हो रहा. उनका यकीन सही साबित हुआ. उर्फी ने सच में लोगों को अप्रैल फूल बनाया है. उन्होंने ने हाल ही में एक और ट्वीट किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. 

उर्फी जावेद ने ट्विटर पर ट्वीट किया कि 'अप्रैल फूल. मैं जानती हूं कि मैं बहुत बचकानी हूं'. इससे पहले उर्फी ने ट्वीट किया था कि 'मैं जो पहनती हूं. उससे सभी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए मैं माफी मांगती हूं. अब से आप लोग एक बदली हुई उर्फी जावेद देखंगे. कपड़े बदले. माफी'. बता दें कि उर्फी जावेद अपने अतरंगी कपड़ो की वजह से काफी चर्चा में रहती है. उन्होंने लिखा कि करीना कपूर ने कहा कि उन्हें मेरा कॉन्फिडेंस पसंद है. मेरी लाइफ अब कंपलीट है. ओके बाय. कोई मुझे चुटकी काटे.