स्पिरिट में दीपिका पादुकोण की जगह तृप्ति डिमरी की एंट्री, संदीप रेड्डी वांगा ने किया ऐलान

  • Post By Admin on May 26 2025
स्पिरिट में दीपिका पादुकोण की जगह तृप्ति डिमरी की एंट्री, संदीप रेड्डी वांगा ने किया ऐलान

मुंबई : निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की बहुप्रतीक्षित फिल्म स्पिरिट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। फिल्म से दीपिका पादुकोण के बाहर होने की अटकलों के बीच अब खुद निर्देशक ने पुष्टि कर दी है कि उनकी जगह अभिनेत्री तृप्ति डिमरी को फिल्म की मुख्य अभिनेत्री के तौर पर कास्ट किया गया है।

दीपिका के फिल्म छोड़ने को लेकर पहले कोई आधिकारिक जानकारी नहीं थी, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी बढ़ती शर्तों के चलते निर्माता-निर्देशक ने उनसे दूरी बना ली थी। अब संदीप रेड्डी वांगा ने साफ कर दिया है कि तृप्ति डिमरी फिल्म में प्रभास के अपोज़िट नजर आएंगी।

गौरतलब है कि तृप्ति का नाम इस प्रोजेक्ट से दो साल पहले ही जुड़ चुका था, जब वांगा की फिल्म एनिमल रिलीज हुई थी। एनिमल में अपनी बोल्ड भूमिका से सुर्खियां बटोरने वाली तृप्ति तब से स्पिरिट के लिए संभावित मानी जा रही थीं। हालांकि, बीच में यह भी चर्चा थी कि दीपिका के बाद निर्माता रुक्मिणी वसंत से भी बात कर रहे हैं।

स्पिरिट एक पैन इंडिया प्रोजेक्ट है, जो तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, हिंदी के साथ जापानी, कोरियाई और चीनी भाषाओं में भी रिलीज होगी। फिल्म का बजट करीब 300 करोड़ रुपए बताया गया है। खास बात यह है कि प्रभास इस फिल्म में पहली बार डबल रोल में नजर आएंगे—एक किरदार हीरो का होगा, जबकि दूसरा खलनायक का।

इधर तृप्ति डिमरी के करियर में भी इस खबर ने नया मोड़ ला दिया है। वह जल्द ही करण जौहर की फिल्म धड़क 2 में सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ नजर आएंगी। फिल्म को यू/ए 16+ सर्टिफिकेट मिला है और सेंसर बोर्ड ने इसके 16 दृश्यों पर कैंची चलाई है। इसके अलावा, वह शाहिद कपूर के साथ विशाल भारद्वाज की फिल्म अर्जुन उस्तारा में भी मुख्य भूमिका निभा रही हैं।

तृप्ति की स्पिरिट में एंट्री ने एक बार फिर यह जता दिया है कि वह बॉलीवुड की अगली बड़ी स्टार बनने की ओर तेजी से बढ़ रही हैं।