पाकिस्तान की जितनी आबादी हैं उससे ज्यादा तो भारत में अजय देवगन के कॉपी हैं

  • Post By Admin on Mar 10 2025
पाकिस्तान की जितनी आबादी हैं उससे ज्यादा तो भारत में अजय देवगन के कॉपी हैं

मुंबई : बॉलीवुड के अभिनेता अजय देवगन की जब बात होती है, तो उनका अंदाज और हेयर स्टाइल तुरंत याद आता है। उनकी दीवानगी का आलम यह है कि अब उनके हमशक्ल भी सोशल मीडिया पर देखे जा रहे हैं। अजय देवगन के जैसे दिखने वाले इंसानों के वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं। हाल ही में, एक और ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स हू-ब-हू अजय देवगन की तरह दिख रहा है। यह शख्स अपनी अजय देवगन स्टाइल की वॉक के साथ सबका ध्यान खींच रहा है।

नजीर का वीडियो वायरल, लोग कह रहे हैं ‘सस्ती कॉपी’

इस वीडियो में नजीर नामक शख्स अजय देवगन के स्वैग में चलते नजर आ रहे हैं और उनका चेहरा बिल्कुल अजय देवगन जैसा ही दिखता है। नजीर अजय देवगन के बहुत बड़े फैन हैं और उन्होंने अपनी पूरी लुक को अजय देवगन की तरह ही बनाने की कोशिश की है। नजीर ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम हैंडल @r_nazeer_27 पर शेयर किया, जिसे अब तक 5 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा और साढ़े 6 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।

सोशल मीडिया पर फैंस का मजेदार रिएक्शन

लोगों ने इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स किए हैं और नजीर को ‘अजय देवगन की सस्ती कॉपी’ कहा तो किसी ने कहा कि पाकिस्तान की जितनी आबादी हैं उससे ज्यादा तो भारत में अजय देवगन के कॉपी हैं। हालांकि, नजीर इन चिढ़ाने वाले कमेंट्स को बुरा नहीं मानते और इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 65 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जो उनके वीडियो का इंतजार करते रहते हैं।

हालांकि, अजय देवगन के हमशक्लों का सोशल मीडिया पर मजेदार वर्ल्ड क्रिएट हो गया है, जिससे उनकी लोकप्रियता और भी बढ़ गई है। ऐसे हमशक्ल दर्शकों को अजय देवगन के फैंस के रूप में नजऱ आते हैं और उनकी ही स्टाइल को फॉलो करते हैं।