बॉलीवुड की अनकही कहानियों का मंच बनेगा द पूजा भट्ट शो, अभिनेत्री ने किया पॉडकास्ट डेब्यू का ऐलान

  • Post By Admin on Jul 19 2025
बॉलीवुड की अनकही कहानियों का मंच बनेगा द पूजा भट्ट शो, अभिनेत्री ने किया पॉडकास्ट डेब्यू का ऐलान

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री, निर्देशक और निर्माता पूजा भट्ट अब पर्दे के पीछे की कहानियों को पॉडकास्ट की आवाज़ देंगी। उन्होंने अपने पहले ऑडियो शो 'द पूजा भट्ट शो' के लॉन्च का ऐलान किया है, जो इस साल सितंबर के अंतिम सप्ताह से iHeartPodcast प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होगा। इस पॉडकास्ट को iHeartMedia और Mammoth Media Asia के सहयोग से तैयार किया जा रहा है।

इस शो में पूजा भट्ट हर हफ्ते एक नया एपिसोड लेकर आएंगी, जिसमें वह न सिर्फ अपने व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन के अनुभव साझा करेंगी, बल्कि मनोरंजन उद्योग से जुड़े अनसुने, प्रेरक और दिलचस्प किस्सों से भी श्रोताओं को रूबरू कराएंगी।

पूजा भट्ट ने शो को लेकर कहा, "भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में ढेर सारी अनकही कहानियां छिपी हैं। मैं इस शो के ज़रिए उन सभी लोगों को सामने लाना चाहती हूं, जो हमारी रचनात्मक संस्कृति को समृद्ध बना रहे हैं—चाहे वे सुपरस्टार हों या स्पॉट बॉय, म्यूज़िक डायरेक्टर हों या स्टाइलिस्ट। ये सभी मेरे सफर का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने मुझे प्रेरणा दी है।"

शो की खास बात यह होगी कि यह केवल स्टारडम तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि फिल्म उद्योग के हर उस चेहरे की कहानी सुनाई जाएगी जो अक्सर लाइमलाइट से दूर रह जाते हैं।

iHeartMedia और Mammoth Media Asia ने बताया कि यह दोनों का भारत में पहला पॉडकास्ट प्रोजेक्ट है और वे पूजा भट्ट के साथ साझेदारी को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, "पूजा भट्ट की फिल्मी यात्रा और गहरी समझ भारतीय सिनेमा के प्रशंसकों के लिए एक उपहार जैसी होगी।"

गौरतलब है कि पूजा भट्ट ने 1989 में फिल्म 'डैडी' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी, जिसे उनके पिता महेश भट्ट ने निर्देशित किया था। तब से लेकर अब तक उन्होंने एक अभिनेत्री, निर्माता और सामाजिक टिप्पणीकार के रूप में अलग पहचान बनाई है।

अब देखना दिलचस्प होगा कि 'द पूजा भट्ट शो' कैसे बॉलीवुड के रंगीन पर्दे के पीछे की सच्चाई और संघर्ष की आवाज़ बनता है।