कोलकाता में द बंगाल फाइल्स ट्रेलर पर रोक, पल्लवी जोशी ने टीएमसी सरकार को ठहराया जिम्मेदार
- Post By Admin on Aug 21 2025

मुंबई : अभिनेत्री और निर्माता पल्लवी जोशी ने फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ के ट्रेलर रिलीज पर रोक को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि कोलकाता में ट्रेलर लॉन्च न होने के पीछे ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस सरकार की भूमिका रही है।
गौरतलब है कि 16 अगस्त को, जो डायरेक्ट एक्शन डे की सालगिरह थी, कोलकाता में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होना था। लेकिन प्रशासन ने अंतिम समय में इसकी अनुमति रद्द कर दी। इसको लेकर निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की पुलिस से बहस भी हुई थी और उन्होंने राज्य सरकार पर “मनमानी करने” का आरोप लगाया था।
आईएएनएस से बातचीत में पल्लवी जोशी ने कहा, “यह पूरी तरह से राज्य की सत्ताधारी पार्टी का फैसला था और इसमें कोई संदेह नहीं है। हमें विरोध की उम्मीद थी, लेकिन यह अंदाजा नहीं था कि हमें ट्रेलर दिखाने तक से रोक दिया जाएगा। यह बहुत दुखद है क्योंकि सरकार का काम होना चाहिए था कि वह हमें सहयोग करे।”
उन्होंने आगे कहा कि अगर इतिहास में कुछ घटनाएं हुईं और कोई उन्हें सामने लाना चाहता है, तो सरकार को ऐसी कोशिशों का समर्थन करना चाहिए। “इसके बजाय उन्होंने हमें रोक दिया, जिससे हमारी पूरी टीम निराश हुई और सभी को गहरा धक्का लगा।”
फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ को विवेक रंजन अग्निहोत्री ने लिखा और डायरेक्ट किया है। इसमें मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।