टीआरपी में नंबर दो पर पहुंचा तारक मेहता, असित मोदी और लेखकों की मेहनत लाई रंग
- Post By Admin on Mar 25 2025

मुंबई : टेलीविजन की दुनिया में अपनी खास पहचान बना चुका लोकप्रिय कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक बार फिर सुर्खियों में है। बीते हफ्ते यह शो टीआरपी चार्ट में धमाकेदार छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। खास बात यह रही कि शो के अहम किरदार जेठालाल यानी दिलीप जोशी ने इस कामयाबी पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए बड़ी बात कही है।
दिलीप जोशी ने कहा कि इस मुकाम तक पहुंचना आसान नहीं था। उन्होंने शो की सफलता का पूरा श्रेय निर्माता असित मोदी और लेखकों की टीम को दिया। दिलीप ने कहा, "हम सभी जानते हैं कि किसी भी शो की जान उसकी स्क्रिप्ट होती है। अगर कहानी दमदार हो, तो कलाकार अपने आप उसमें जान फूंक देते हैं। यही वजह है कि 'तारक मेहता' सालों बाद भी दर्शकों का दिल जीत रहा है। पिछले हफ्ते टीआरपी में हमारा शो दूसरे नंबर पर आया, जो बेहद खास एहसास है।"
दिलीप जोशी ने बताया कि शो का 'सोनू-टप्पू' मैरिज ट्रैक दर्शकों को खूब भाया, जिसकी वजह से शो की टीआरपी में जबरदस्त उछाल आया। उन्होंने कहा, "शादी वाला ट्रैक दर्शकों को काफी पसंद आया। इस कहानी में दिखाया गया कि कैसे सोनू और टप्पू घरवालों से छिपकर शादी करने निकल जाते हैं, जिससे जेठालाल और भिड़े परेशान हो जाते हैं। हालांकि, बाद में बच्चे सच्चाई बताते हैं कि ऐसा कुछ नहीं हुआ।" इस दौरान दिलीप जोशी ने अपने फैंस का शुक्रिया भी अदा किया। उन्होंने कहा, "मुझे आज भी लोग मिलते हैं और कहते हैं कि हमारा बचपन आपको देखते हुए बीता है। हम खाना खाते वक्त भी सिर्फ 'तारक मेहता' ही देखते थे। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हम बीते 17 सालों से लोगों को हंसा रहे हैं।"
दिलीप जोशी ने यह भी कहा कि जिस तरह से शो ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'उड़ने की आशा' जैसे धारावाहिकों को पछाड़ा है, वह बताता है कि 'तारक मेहता' आज भी दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। 'तारक मेहता' का यह नया मुकाम एक बार फिर साबित करता है कि अगर कंटेंट मजबूत हो तो दर्शक किसी शो से सालों तक जुड़े रहते हैं।