सफलता-असफलता क्षणिक, आगे बढ़ने का साहस ही असली जीत : अनुपम खेर

  • Post By Admin on Aug 18 2025
सफलता-असफलता क्षणिक, आगे बढ़ने का साहस ही असली जीत : अनुपम खेर

मुंबई : वरिष्ठ अभिनेता अनुपम खेर ने जिंदगी को लेकर अपना प्रेरणादायक संदेश साझा किया है। उनका मानना है कि सफलता और असफलता स्थायी नहीं होते, बल्कि इंसान का साहस ही उसकी असली पूंजी है।

अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरों के साथ लिखा, “सफलता अंतिम नहीं है, असफलता घातक नहीं है, महत्वपूर्ण तो आगे बढ़ते रहने का साहस है।” उनका यह संदेश युवाओं और प्रशंसकों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन रहा है।

करीब चार दशक लंबे करियर में 400 से अधिक फिल्मों का हिस्सा रहे अनुपम खेर ने जीवन के संघर्ष और उतार-चढ़ाव को करीब से देखा है। हाल ही में वह 'विजय 69', 'द सिग्नेचर', 'द वैक्सीन वॉर', 'ऊंचाई' और 'शिव शास्त्री बल्बोआ' जैसी फिल्मों में नज़र आए।

खेर की आने वाली फिल्मों में पैन-इंडिया स्टार प्रभास के साथ हनु राघवपुडी निर्देशित एक अनटाइटल्ड फिल्म शामिल है। वहीं, उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ 5 सितंबर को रिलीज होगी। इसमें अनुपम खेर महात्मा गांधी की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म साल 1946 के डायरेक्ट एक्शन डे और विभाजन के दौर की पृष्ठभूमि पर आधारित है।

15 अगस्त को जारी फिल्म के पोस्टर में खेर के ‘बापू लुक’ को दर्शकों ने खूब सराहा। ट्रेलर में दिखाई गई उनकी झलक भी दर्शकों को प्रभावित कर रही है।