CID में फिर गूंजेगी कुछ तो गड़बड़ है, शिवाजी साटम के पोस्ट से ACP प्रद्युमन की वापसी के कयास तेज
- Post By Admin on Apr 19 2025

मुख्य बिंदु:
- शिवाजी साटम के पोस्ट से फैंस में CID में वापसी की उम्मीद
- एसीपी आयुष्मान का ट्रैक जारी, लेकिन दर्शकों की मांग प्रद्युमन की वापसी की
- पार्थ समथान अस्थायी किरदार में, प्रद्युमन की वापसी की स्क्रिप्टिंग संभव
- दया-अभिजीत के साथ नए एसीपी का टकराव बना रहा रोमांचक
मुंबई: टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय क्राइम शो CID को लेकर एक बार फिर से फैंस की उम्मीदें परवान चढ़ रही हैं। शो के दूसरे सीजन में एसीपी प्रद्युमन की विदाई के बाद जहां फैंस मायूस थे, वहीं अब शिवाजी साटम के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने दर्शकों के बीच कमबैक की चर्चा तेज कर दी है।
नए एसीपी की एंट्री लेकिन दर्शक कर रहे प्रद्युमन को मिस
CID के नए सीजन में एसीपी आयुष्मान के रूप में एक्टर पार्थ समथान ने एंट्री ली है। शो में उनकी एक्टिंग को सराहा जा रहा है, लेकिन फैंस अब भी एसीपी प्रद्युमन को वापस देखने की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लगातार यह मांग उठ रही है कि शिवाजी साटम को शो में दोबारा लाया जाए।
शिवाजी साटम के डायलॉग से बजी वापसी की घंटी?
हाल ही में शिवाजी साटम ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया जिसमें उन्होंने लिखा – “कुछ तो गड़बड़ है?” यह वही फेमस डायलॉग है जिसने उन्हें घर-घर में लोकप्रिय बना दिया। पोस्ट के साथ उन्होंने कोई खास कैप्शन नहीं दिया, लेकिन फैंस इसे कमबैक का संकेत मान रहे हैं। कमेंट सेक्शन में लोगों ने लिखा – “सर, वापस आ जाइए, CID अधूरा है आपके बिना।”
ट्रैक ने बढ़ाया उत्सुकता
वर्तमान ट्रैक की बात करें तो शो में एसीपी आयुष्मान का दया और अभिजीत के साथ टकराव दिखाया जा रहा है, जो दर्शकों को दिलचस्प लग रहा है। हालांकि सूत्रों की मानें तो पार्थ समथान का रोल सिर्फ कुछ एपिसोड्स के लिए ही है। ऐसे में माना जा रहा है कि यह ट्रांजिशन फेज है और प्रद्युमन की धमाकेदार वापसी की पृष्ठभूमि तैयार की जा रही है।
प्रशंसकों की भारी डिमांड बनी मेकर्स पर दबाव
एक दौर था जब CID सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि एक भावना बन चुका था, और एसीपी प्रद्युमन उसकी आत्मा। शिवाजी साटम की दमदार उपस्थिति, उनका स्टाइल और संवाद अदायगी ने शो को एक अलग ही पहचान दी। अब जब जनता की आवाज़ फिर से बुलंद हो रही है, तो मेकर्स भी दबाव में हैं कि वो पुराने चार्म को वापस लाएं। क्या एक बार फिर CID में गूंजेगी वही पुरानी आवाज़ – “दया, कुछ तो गड़बड़ है”? दर्शकों को इंतज़ार है उस एपिसोड का, जो इतिहास रच दे।