बॉक्स ऑफिस पर छाया सैयारा का जादू, सिर्फ 2 दिन में वसूल किया 100 प्रतिशत बजट

  • Post By Admin on Jul 21 2025
बॉक्स ऑफिस पर छाया सैयारा का जादू, सिर्फ 2 दिन में वसूल किया 100 प्रतिशत बजट

मनोरंजन डेस्क : मोहित सूरी के निर्देशन में बनी म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। नए चेहरों—अहान पांडे और अनीत पड्डा—की इस दिल छू लेने वाली प्रेम कहानी ने न केवल दर्शकों के दिल जीते हैं, बल्कि कमाई के मामले में भी दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है।

दो दिन में किया धमाका, बजट वसूल

यशराज फिल्म्स की इस पेशकश ने मात्र 2 दिन में 46.63 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म का निर्माण बजट करीब 30 करोड़ रुपए था, यानी रिलीज के महज 48 घंटों में फिल्म ने अपना 100 प्रतिशत लागत निकाल ली है। वीकेंड खत्म होते-होते इसके 50 करोड़ के आंकड़े को पार करने की पूरी संभावना है।

शानदार ओपनिंग, रिकॉर्डतोड़ शुरुआत

सैयारा ने पहले दिन 21 करोड़ रुपए की कमाई कर बॉलीवुड में 2025 की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म का खिताब हासिल कर लिया है। इसने रेड 2, स्काई फोर्स और सितारे ज़मीन पर जैसी फिल्मों को पछाड़ दिया है। खास बात यह है कि यह किसी भी नए कलाकार की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है।

दूसरे दिन और तेज कमाई

शनिवार, यानी रिलीज के दूसरे दिन फिल्म ने 22% की छलांग लगाते हुए 25.63 करोड़ रुपए का कारोबार किया। यह ग्रोथ दर्शाती है कि फिल्म को मिल रही माउथ पब्लिसिटी बेहद सकारात्मक है और दर्शक थिएटर की ओर खिंचे चले आ रहे हैं।

अन्य फिल्मों को मिली करारी मात

सैयारा के साथ ही रिलीज हुई अनुपम खेर की 'तन्वी: द ग्रेट' और सोनाक्षी सिन्हा–परेश रावल की 'निकिता रॉय' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रही हैं। वहीं राजकुमार राव की 'मालिक' भी 9 दिनों में सिर्फ 22 करोड़ कमा पाई है। इन फिल्मों की तुलना में सैयारा का प्रदर्शन शानदार और चौंकाने वाला है।

मोहित सूरी की सफल वापसी

एक विलेन के बाद मोहित सूरी को लंबे वक्त से एक हिट फिल्म की तलाश थी, जो सैयारा के रूप में पूरी होती दिख रही है। एक विलेन ने 39 करोड़ के बजट में 155 करोड़ की कमाई की थी, अब सैयारा से भी वैसी ही उम्मीदें जताई जा रही हैं।

नए सितारों को मिली पहचान

अहान पांडे और अनीत पड्डा के लिए यह फिल्म करियर की लॉन्चिंग पैड साबित हुई है। रिलीज से पहले जिन चेहरों को दर्शक नहीं जानते थे, आज वो करोड़ों की कमाई कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं।

सैयारा ने साबित कर दिया है कि अच्छी कहानी, दमदार म्यूजिक और सधी हुई निर्देशन के साथ कोई भी फिल्म कमाई की नई ऊंचाइयों को छू सकती है—चाहे कलाकार नए हों या पहचान अनजानी। अब निगाहें रविवार के आंकड़ों पर टिकी हैं, जहां यह फिल्म 50 करोड़ क्लब में शामिल होकर सुपरहिट का तमगा पाने के बेहद करीब है।