सैफ अली खान पर हमला, लुटेरे ने घर में घुसकर चाकू से किए 6 वार

  • Post By Admin on Jan 16 2025
सैफ अली खान पर हमला, लुटेरे ने घर में घुसकर चाकू से किए 6 वार

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर उनके मुंबई स्थित घर में एक अज्ञात हमलावर ने चाकू से हमला किया। यह घटना बुधवार देर रात करीब 2 बजे की है। हमलावर ने सैफ पर चाकू से छह बार वार किया, जिसके बाद उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल, उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

मुंबई पुलिस के मुताबिक, हमलावर रात 2 बजे सैफ अली खान के घर में घुसा और वहां मौजूद नौकरानी से बहस करने लगा। सैफ ने स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन हमलावर ने गुस्से में आकर उन पर चाकू से वार कर दिया। हमले के दौरान सैफ और हमलावर के बीच हाथापाई भी हुई।

हमले में सैफ की गर्दन और रीढ़ के पास गहरे जख्म हुए हैं। उनकी नौकरानी भी इस हमले में घायल हुई हैं, हालांकि उन्हें मामूली चोटें आई हैं।

मुंबई पुलिस ने बताया कि घटना से कुछ घंटे पहले की सीसीटीवी फुटेज में किसी संदिग्ध की गतिविधि नहीं देखी गई है। प्रारंभिक जांच में यह शक जताया जा रहा है कि हमलावर घर के अंदर ही छिपा हुआ था। सैफ के घर में एक डक्ट है, जो बेडरूम तक पहुंचता है। पुलिस का मानना है कि हमलावर इसी रास्ते से अंदर आया होगा।

हमले के बाद पुलिस ने सैफ के घर के पांच स्टाफ सदस्यों से पूछताछ की है। क्राइम ब्रांच की टीम भी जांच में जुटी है।

लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ को सुबह 3:30 बजे अस्पताल लाया गया। उनके शरीर पर दो गहरे जख्म हैं, जिनमें से एक रीढ़ के पास है। न्यूरो और कॉस्मेटिक सर्जरी के बाद सैफ की हालत स्थिर है। डॉक्टरों की टीम ने उनके शरीर से चाकू के हिस्से निकाले हैं, जो 2-3 इंच लंबे थे।

घटना के वक्त सैफ का पूरा परिवार, उनकी पत्नी करीना कपूर खान और बच्चे तैमूर व जेह घर पर ही मौजूद थे। बताया जा रहा है कि सैफ ने अपने परिवार की सुरक्षा के लिए हमलावर का सामना किया।

करीना कपूर की टीम ने एक बयान जारी करते हुए कहा, "सैफ के घर में चोरी की कोशिश की गई थी। सैफ को चोटें आई हैं, लेकिन परिवार के बाकी सदस्य सुरक्षित हैं। पुलिस जांच कर रही है।"

सैफ अली खान पर हुए इस हमले ने उनके फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स को झकझोर कर रख दिया है। सोशल मीडिया पर लोग उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। हालांकि, कपूर और पटौदी परिवार की ओर से इस घटना पर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

बात करे सैफ अली खान की वर्कफ्रंट की तो हाल ही में फिल्म देवरा में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर थे। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। सैफ अपनी फिल्मों के अलावा करीना और बच्चों के साथ अपने बॉन्ड को लेकर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में कपल ने स्विट्जरलैंड में क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाया था।