कास्टिंग काउच का शिकार बनीं रश्मि देसाई, कहा- ऑडिशन पर हुई गंदी हरकत
- Post By Admin on May 22 2025

मुंबई : बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच की कड़वी हकीकत किसी से छुपी नहीं है, लेकिन इस पर बोलना अब भी एक चुनौती बना हुआ है। इसी बीच टीवी और भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री रश्मि देसाई ने अपनी जिंदगी के एक बेहद दर्दनाक अनुभव का खुलासा किया है। रश्मि ने बताया कि वह महज 16 साल की थीं, जब उन्हें ऑडिशन के बहाने नशीली दवा पिलाकर मानसिक रूप से प्रभावित करने की कोशिश की गई।
एक इंटरव्यू में रश्मि ने बताया, “मैं उस वक्त एक्टिंग को लेकर बेहद उत्साहित थी। एक दिन ऑडिशन के लिए बुलाया गया, लेकिन वहां कोई कैमरा नहीं था, सिर्फ एक आदमी था। उसने मुझे कोल्ड ड्रिंक दी, जिसमें नशीली दवा मिली थी। उसका मकसद मुझे बेहोश कर मानसिक रूप से दबाव बनाना था।”
रश्मि ने बताया कि उन्होंने तुरंत मना कर वहां से भागकर अपनी जान बचाई। घर जाकर उन्होंने पूरी घटना अपनी मां को बताई, जिनका रिएक्शन बेहद सख्त था। अगले दिन उनकी मां उस व्यक्ति के पास पहुंचीं और उसे कड़ी सबक सिखाया।
रश्मि ने कहा कि इंडस्ट्री में अच्छे और बुरे दोनों तरह के लोग होते हैं, लेकिन कास्टिंग काउच एक सच्चाई है जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने यह भी बताया कि वह अकेली नहीं हैं जिन्होंने ऐसा अनुभव किया है, कई अन्य अभिनेत्रियां भी इस कड़वी हकीकत से गुजर चुकी हैं, फर्क इतना है कि कुछ लोग चुप रहते हैं और कुछ आवाज उठाते हैं।
रश्मि का यह खुलासा न केवल उनके साहस को दर्शाता है, बल्कि यह भी संदेश देता है कि समय रहते आवाज उठाना और सच बोलना ही ऐसे घिनौने मामलों को रोक सकता है।