राखी सावंत को लगा तगड़ा झटका, पति का एक और सच आया सामने
- Post By Admin on Feb 24 2023
.jpg)
मैसूर : ड्रामा क़्वीन राखी सावंत को उनके पति आदिल दुरानी की एक और सच्चाई सामने आयी है. जिसकी वजह से वह पूरी तरह से टूट गयी हैं. राखी ने कुछ महीनों पहले ही मैसूर के रहने वाले आदिल दुरानी के साथ निकाह किया था. शादी के कुछ दिनों के बाद से ही राखी अपने पति को लेकर नए नए खुलासे कर रही है. हाल ही में राखी ने बताया कि आदिल कोई शोरूम के मालिक नहीं है बल्कि वह एक ड्राइवर हैं.
आपको बता दें कि पिछले साल राखी सावंत ने जब आदिल को बॉयफ्रेंड कहकर मीडिया से मिलवाया था, तब उन्होंने कहा था कि आदिल बेंगलुरु स्थित एक शोरूम के मालिक है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आदिल ने उन्हें एक नयी कार भी गिफ्ट की है. कुछ दिनों के बाद राखी ने यह भी दावा किया कि उन्होंने मई 2022 में आदिल से निकाह किया था और अपनी शादी को रजिस्टर भी करवाया था. लेकिन आदिल धोखेबाज निकले. मैसूर में आदिल के खिलाफ कई केस चल रहे है. जिसके बाद उन्हें वही की पुलिस कस्टडी मिल गई है. बीते दिन राखी मैसूर के एक कोर्ट गयी उसके बाद वह आदिल के घर भी गयी. लेकिन ससुराल जाते ही राखी को यह पता चला कि आदिल का परिवार वहां नहीं है. उनके घर में ताला लगा है.
ड्रामा क़्वीन राखी सावंत ने एक वीडियो में रोते हुए बताया कि उन्हें अब यह पता चला है कि आदिल एक ड्राइवर है और वह झोपड़ पट्टी में रहता है. राखी ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि आदिल अब्बास जी का ड्राइवर है. एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि उन्हें गरीबों से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन कम से कम आदिल को उन्हें सच्चाई तो बतानी चाहिए थी. राखी ने कहा कि आदिल ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी है.