रजत दलाल ने दिग्विजय राठी से कहा यहां से थप्पड़ मारते हुए रोड तक ले जाऊंगा

  • Post By Admin on Mar 05 2025
रजत दलाल ने दिग्विजय राठी से कहा यहां से थप्पड़ मारते हुए रोड तक ले जाऊंगा

मुंबई : रियलिटी शो बिग बॉस 18 में रजत दलाल और दिग्विजय सिंह राठी की दोस्ती से दुश्मनी तक का सफर देखा गया था। शो खत्म होने के बाद जब ये दोनों एक-दूसरे से मिले, तो उनके बीच का तना-तनी फिर से सामने आया। रजत दलाल ने दिग्विजय राठी को सार्वजनिक रूप से धमकी दी और कहा कि वह उसे थप्पड़ मारते हुए रोड तक ले जाएंगे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और दर्शकों ने इसे काफी देखा और शेयर किया।

वीडियो में रजत दलाल, दिग्विजय राठी से कहते हैं, “मेरे भाई ने कहा था कि मैं एक क्रिमिनल हूं, मेरे घरवाले मुझसे शरमाते हैं और मैं पुलिस से भागा हुआ हूं।” इस पर दिग्विजय ने पूछा, “मैंने कब कहा कि तू क्रिमिनल है?” रजत फिर गुस्से में आकर कहते हैं, “मेरे भाई यहां से थप्पड़ मारते हुए रोड तक ले जाऊंगा, ECL जाएगा तेल लेने।” इसके बाद दोनों के बीच तकरार बढ़ी, लेकिन दिग्विजय भी चुप नहीं रहे और उन्होंने जवाब दिया और कहा, “चल, ले चल।”

दोस्तों ने किया बचाव, मामला बढ़ने से पहले किया शांत 

जैसे ही मामला और गरमाया, दोनों के दोस्त बीच-बचाव करने आए और रजत से कहा, “रजत, अभी नहीं, शांत हो जा।” रजत ने फिर धमकी दी कि वह दिग्विजय को मार सकते हैं, लेकिन दोस्तों के प्रयासों से स्थिति को काबू किया गया और दोनों को अलग कर दिया गया। इसके बाद कुछ लोग इस पूरे घटनाक्रम को एक PR स्टंट भी मानने लगे।

माफी का वीडियो, गुस्से में दिया गया था बयान

हालांकि, बाद में एक और वीडियो सामने आया, जिसमें रजत और दिग्विजय एक साथ दिखाई दिए। दिग्विजय ने रजत से कहा, “भाई, सब चीजें खत्म हो गई हैं। जो कुछ भी हुआ, उसे साइड कर दो। तुम भी चिल करो।” रजत ने इस वीडियो में सफाई दी और कहा, “दरअसल, मैंने पी रखी थी, तो मुझे गुस्से में आकर ऐसा बोलना पड़ा। कुछ शब्द मुझे बुरे लगे, लेकिन अब सब ठीक है। हम दोनों भाई हैं और भाईचारे में निपटा लिया गया है।”

इस घटना के बाद दोनों ने आपसी समझदारी से सब कुछ सुलझा लिया और इसे खत्म कर दिया। लेकिन इस वायरल वीडियो से यह दिखता है कि बिग बॉस के बाद भी रियल लाइफ में इनकी लड़ाई खत्म नहीं हुई थी।